18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा की जब सूची जारी हुई तो इंदौर में मां के पास थे सांसद सोलंकी

भाजपा ने दूसरी बार जताया भरोसा, निर्विवाद, साफ छवि, संगठन व संघ में पकड़ के चलते दूसरी बार मिला मौका, कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

2 min read
Google source verification
भाजपा की जब सूची जारी हुई तो इंदौर में मां के पास थे सांसद सोलंकी

भाजपा की जब सूची जारी हुई तो इंदौर में मां के पास थे सांसद सोलंकी

देवास. भाजपा ने लोकसभा प्रत्याशियों की सूची शनिवार शाम जारी की। इसमें देवास संसदीय क्षेत्र से 2018 में जज की नौकरी छोड़कर सांसद बने मौजूदा सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी को दूसरी बार मौका दिया गया है। जब भाजपा की सूची जारी हुई तो सांसद सोलंकी इंदौर में माताजी भारती सोलंकी के पास थे। शनिवार को दिनभर सांसद शहर में ही थे। स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम को वे इंदौर पहुंचे थे। उधर सांसद के नाम की घोषणा होते ही सिविल लाइंस स्थित उनके कार्यालय पर समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की। इसके बाद जब सांसद के देवास आने की जानकारी मिली तो कार्यकर्ता रसूलपुर चौराहा पर उनकी अगवानी के लिए पहुंचे। वहां भी समर्थकों ने ढोल व डीजे पर जमकर नृत्य किया। रात करीब... बजे सांसद इंदौर से देवास पहुंचे। रसूलपुर चौराहा पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। यहां से सोलंकी सिविल लाइंस स्थित कार्यालय पहुंचे जहां समर्थकों ने फिर आतिशबाजी की। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया।

साफ छवि के चलते दोबारा मिला मौका

उल्लेखनीय है कि सांसद सोलंकी की संगठन में अच्छी पकड़ है। वहीं उनकी साफ छवि होने व कोई आरोप नहीं लगने से भी उनका दावा मजबूत था। युवा चेहरा होने के साथ ही संगठन व संघ के पदाधिकारियों की पसंद के चलते उन्हें दोबारा मौका मिला है। खास बात यह कि सांसद अभी 40 वर्ष के हैं और भाजपा में एससी वर्ग के इस उम्र के नेताओं की कमी है।

विरोध हुआ दरकिनार

उल्लेखनीय है कि भाजपा का एक धड़ा सांसद के खिलाफ था। सूत्रों की माने तो सांसद की करीब दो हजार से ज्यादा शिकायतें संगठन के नेताओं को की गई थी। विरोधियों के कई प्रयास करने के बाद भी संगठन ने सांसद पर एक बार फिर भरोसा जताया।

पांच साल में कई करोड़ों के कार्य

सांसद के पिछले पांच साल के कार्यकाल की बात की जाए तो उन्होंने लोकसभा क्षेत्र में करीब 25 हजार करोड़ के विकास कार्य किए। वहीं कई ट्रेनों के स्टाॅपेज स्टेशनों पर करवाए। वहीं लोकसभा के रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प भी इन दिनों चल रहा है। इसके अलावा सड़कों को लेकर भी कार्य किए।देवास लोकसभा एक नजर में

2019 लोकसभा चुनाव परिणाम

विजयी प्रत्याशी:

महेंद्रसिंह सोलंकी (भाजपा)

प्राप्त मत-862429

निकटतम प्रतिद्वंद्वी-प्रहलादसिंह टिपानिया (कांग्रेस)

प्राप्त मत-490180

वोट का अंतर-372249

---------------------

पिछले लोकसभा चुनाव में संसदीय क्षेत्र की विधानसभा सीटों की स्थिति

-देवास- भाजपा

-हाटपीपल्या-कांग्रेस (2020 उपचुनाव में-भाजपा)

-सोनकच्छ- कांग्रेस

-आष्टा-भाजपा

-शाजापुर- कांग्रेस

-कालापीपल- कांग्रेस

-शुजालपुर- भाजपा

-आगर- भाजपा (2019 उपचुनाव में-कांग्रेस)

-----------------------------

लोकसभा प्रत्याशी का परिचय

नाम-महेंद्रसिंह सोलंकी

पिता का नाम: राम सोलंकी

माता का नाम :- भारती सोलंकी

जन्म दिनांक: 11 अप्रैल 1984

भाषा:- हिंदी, अंग्रेजी, मालवी

शिक्षा:- बीए, एलएलबी

निवासी:- नरखेड़ी तहसील देवास

करियर-2006 से 2009 तक वकालात की, 2009 में अतिरिक्त जिला लोक अभियोजक के पद पर पदस्थ हुए। छह माह बाद 2010 में सिविल जज परीक्षा पास कर बुरहानपुर में न्यायाधीश का पद ग्रहण किया। इसके बाद बड़नगर, रतलाम, भोपाल में पदस्थ रहे। 2019 में न्यायाधीश के पद से इस्तीफा देकर देवास लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की।