scriptChhattisgarh News: दो दिनों से लापता था युवक, महानदी में मिली लाश, फैली सनसनी | Chhattisgarh News: Young man died in Mahanadi | Patrika News
धमतरी

Chhattisgarh News: दो दिनों से लापता था युवक, महानदी में मिली लाश, फैली सनसनी

Chhattisgarh News: पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भिजवा दिया।

धमतरीMay 26, 2024 / 02:57 pm

Shrishti Singh

Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: महासमुंद में मरादेव के ईंट भट्ठा में काम करने के लिए अपने जीजा के घर आए युवक की महानदी में लाश मिली है। वह दो दिनों से घर से लापता था। रूद्री पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।

शनिवार को रूद्री थानांतर्गत ग्राम मरादेव (गंगरेल) गांव के पीछे महानदी में एक युवक की लाश मिली है। गांव के मछुआरों की नजर पड़ने पर तत्काल इसकी सूचना रूद्री पुलिस को दी। पुलिस और नगरसेना की मदद से लाश को बाहर निकाला। इसके बाद मृतक की शिनाख्त अनिल ढीमर (35) के रूप में हुई। थाना प्रभारी विंकेश्वरी पिंदे ने बताया कि मृतक अनिल ढीमर मूलत: कांकेर जिले के ग्राम हाराडूला का रहने वाला था।

वह ग्राम मरादेव में अपने जीजा के घर आया था। यहां ईंट भट्ठा में वह काम करता था। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया डूबने से उसकी मौत होना प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भिजवा दिया।

Hindi News/ Dhamtari / Chhattisgarh News: दो दिनों से लापता था युवक, महानदी में मिली लाश, फैली सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो