21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरक्षकों से की मारपीट, जुर्म दर्ज

रविवार की शाम करीब 4 बजे रक्षित निरीक्षक केंद्र के आरक्षकों से मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट करने वाले युवक अपने आप को एक पुलिस अधिकारी के रिश्तेदार बता रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kanchan Jwala

Jun 20, 2016

crime

crime

धमतरी.
रविवार की शाम करीब 4 बजे रक्षित निरीक्षक केंद्र के आरक्षकों से मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट करने वाले युवक अपने आप को एक पुलिस अधिकारी के रिश्तेदार बता रहे हैं। शाम को इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए बड़ी संख्या में आरक्षकों का जमावड़ा रूद्री थाने में लगा रहा।


सूत्रों के मुताबिक दुर्ग से सफारी वाहन क्रमांक सीजी 07 एमए-6142 में सवार होकर 7 युवक गंगरेल घूमने आ रहे थे, कि तभी शाम को उनकी गाड़ी ने कैलाशपति नगर के पास दो अलग-अलग बाइक से जा रहे आरक्षकों को ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक में सवार रक्षित केंद्र के आरक्षक कीर्तन सोनकर, गोविंदा धृतलहरे, डेमन साहू और सौरभ पटेल गिर पड़े। किसी तरह वे उठे और सफारी का पीछा कर वाहन रोकना चाहा, लेकिन सफारी वाहन की रफ्तार काफी अधिक थी।


आरक्षकों ने उन्हें मरादेव शीतला मंदिर मोड़ के पास किसी तरह रोक लिया। जब आरक्षकों ने सफारी में सवार युवकोंं से पूछताछ की तो युवकों ने अपने आप को पुलिस विभाग के एक आला अधिकारी का रिश्तेदार बताते हुए आरक्षकों पर ही रौब झाडऩा शुरू कर दिया। चारों आरक्षकों को सस्पेंड करा देने की धमकी देते हुए उनसे मारपीट भी की, जिससे उन्हें चोटें आई हैं। घटना की खबर पाकर वहां अन्य साथी आरक्षक भी बीच बचाव में पहुंच गए। इसके बाद सभी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए रूद्री थाना पहुंच गए, लेकिन मौजूद स्टाफ टीआई के आने पर ही शिकायत दर्ज करने की बात कही। समाचार लिखे जाने समय तक थाने में टीआई कविता ध्रुर्वे नहीं पहुंची थीं, जिस कारण रिपोर्ट नहीं लिखी जा सकी थी। बहरहाल, पुलिस जवानों के साथ मारपीट की इस घटना को लेकर महकमा में तीखी प्रतिक्रिया है।