सूत्रों के मुताबिक दुर्ग से सफारी वाहन क्रमांक सीजी 07 एमए-6142 में सवार होकर 7 युवक गंगरेल घूमने आ रहे थे, कि तभी शाम को उनकी गाड़ी ने कैलाशपति नगर के पास दो अलग-अलग बाइक से जा रहे आरक्षकों को ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक में सवार रक्षित केंद्र के आरक्षक कीर्तन सोनकर, गोविंदा धृतलहरे, डेमन साहू और सौरभ पटेल गिर पड़े। किसी तरह वे उठे और सफारी का पीछा कर वाहन रोकना चाहा, लेकिन सफारी वाहन की रफ्तार काफी अधिक थी।