scriptफिर खून से लाल हुई सड़क…ओवरटेक कर नाली में पलटा ट्रक, दबने से 1 मजदूर की मौत | Truck overturns in drain in Dhamtari, 1 dead | Patrika News
धमतरी

फिर खून से लाल हुई सड़क…ओवरटेक कर नाली में पलटा ट्रक, दबने से 1 मजदूर की मौत

Dhamtari Road Accident: बस्तर से आयरन गिट्टी लेकर जा रही ट्रक ओवरटेक कर रही बेलोरो वाहन को बचाने के फेर में पलट गई।

धमतरीMay 08, 2024 / 04:25 pm

Khyati Parihar

cg road accident, road accident, police
CG Road Accident: बस्तर से आयरन गिट्टी लेकर जा रही ट्रक ओवरटेक कर रही बेलोरो वाहन को बचाने के फेर में पलट गई। इससे सड़क किनारे नाली निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर की दबने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बस्तर की ओर से ट्रक क्रमांक सीजी दास 21 जे-0642 आयरन गिट्टी लेकर रायपुर की ओर जा रही थी। अर्जुनी से पुराना राजधानी मार्ग में जैसे ही बढ़कर ग्राम देमार के पास ट्रक पहुंचा था कि तभी साइड से एक बोलेरो वाहन ने ओवरटेक किया। चूंकि ट्रक स्पीड में थी। बोलेरो वाहन को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इससे सड़क के वे किनारे नाली निर्माण कार्य कर रहे दो मजदूर दब गए। दुर्घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में मी ग्रामवासी एकत्रित हो गए।

Hindi News/ Dhamtari / फिर खून से लाल हुई सड़क…ओवरटेक कर नाली में पलटा ट्रक, दबने से 1 मजदूर की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो