4 मई -16 को दिल्ली में डेलीवुड बैनर तले आयोजित की गई मिस इंडिया कॉम्पीटिशन में शामिल होने अपने भाई व दोस्तों के साथ आयुषी भी पहली बार दिल्ली पहुंची। अपने जीवन की पहली और देश की सबसे बड़ी प्रतियोगिता में कुक्षी की बेटी आयुषी को देश की चुनिंदा सैकड़ों मॉडलों में से चुनकर टॉप पंद्रह मॉडलों में से एक चुना गया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के रूप में फिल्म अदाकारा जरीन खान, फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर आदि कई हस्तियां शामिल थी। जिन्होंने सैकड़ों मॉडलों में से आयुषी भाटोद्रा को देश की सर्वप्रथम पंद्रह मॉडलों में चुना। प्रतिनिधि द्वारा आयुषी से जब इस बारे में जानकारी ली गई तो आयुषी ने बताया की मेरा मिस इंडिया बनना मेरे पिता का सपना है और निश्चित ही मे अपने पिता के सपने को पूरा कर के रहूंगी अभी तो यह मेरा पहला मौका है जिसमें टॉप पन्द्रह में जगह पाना मेरी सफलता की शुरुआत है निश्चित ही आने वाले समय में सफल होकर कुक्षी का और अपने पिता का गौरव अवश्य बढाऊंगी। आयुषी ने प्रारंभिक शिक्षा कुक्षी से पूर्ण कर इंदौर में बीबीए करन के साथ मॉडलिंग भी शुरू कर दी। पहले ही वर्ष में फेशन शो में आयुषी को टॉप मॉडल में चुना गया। इंदौर में ही आयोजित आवाज फैशन शो में आयुषी को नंबर वन मॉडल के खिताब से नवाजा गया था। आयुषी को मिली इस सफलता से आयुषी के पिता अंतिम भाटोद्रा की खुशी का ठिकाना न रहा।