आर्मी के डायरेक्टर भी हुए शामिल
धार. नगर में 10 सितंबर को अग्निपथ योजना के तहत होने वाली भर्ती को लेकर बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर डाॅ पंकज जैन, डायरेक्टर आर्मी भर्ती कर्नल बलजीतसिंह भी शामिल हुए। कर्नल ने रैली की रूपरेखा के प्रजेंटेशन के साथही प्रशासन से अपनी अपेक्षाएं बताई।
कलेक्टर ने कहा कि धार जिले के लिए इस रैली का आयोजन होना गर्व की बात है। रैली का आयोजन स्थानीय पीजी कालेज और भारतीय खेल प्राधिकरण परिसर में होगा। कलेक्टर ने बैठक में मौजूद अधिकारियों से मैदान की व्यवस्था के साथ ही बिजली ,पानी ,अधिकारियों के ठहरने की व्यवस्था पर चर्चा कर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा आवागमन हेतु साधन मेडिकल जरूरतें और आवश्यक तकनीकी सहयोग के भी निर्देश दिए।
उम्मीदवारों को बोनस अंक का प्रावधान
कर्नल बलजीत सिंह ने बताया कि केंद्र शासन की योजना अग्निपथ के अंतर्गत भाग लेने वाले उम्मीदवारों को पहले की भांति इस बार भी उनकी योग्यता के आधार पर बोनस अंकों का प्रावधान किया जाएगा।जिस प्रकार पहले सेना भर्ती में सैनिकों को उनकी शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता के आधार पर बोनस अंक दिए जाते थे। वहीं प्रावधान इस वर्ष आयोजित केंद्र शासन की अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती रैली में भी भाग लेने वाले उम्मीदवारों को दिया जाएगा। इसके अंतर्गत सेवारत सैनिक के पुत्रए सेवानिवृत्त सैनिकों के पुत्र, युद्ध कल्याणी के पुत्र , सेवानिवृत्त सैनिकों की कल्याणी के पुत्र को अग्निवीर रैली में भाग लेने पर उनके ट्रेड के अनुसार 20 अंक बोनस के रूप में दिए जाएंगे। इसके साथ ही एनसीसी ए प्रमाण पत्र परीक्षा पास एनसीसी कैडेट्स को 5अंक, बीप्रमाण पत्र परीक्षा पास कैडेट्स को 10अंक, सी प्रमाण पत्र परीक्षा पास कैडेट्स को 15अंक बोनस के रूप में दिए जाएंगे।