
गनीमत रही कि आग सही समय पर बुझ गई ऐसे में बड़ा हादसा होने से टला। आग बुझाने की कोशिश करता युवक।
धामनोद. गर्मी ने भी दस्तक दे दी थी कि क्षेत्र में आगजनी की घटनाएं होने लगी हैं। सोमवार गुलझरा में अलबेला हनुमान मंदिर के पीछे स्थित श्री बालाजी कॉटन गुलझरा कपास के ढेर में आग लग गई। घटना से अफरातफरी का माहौल हो गया। हर कोई आग पर काबू पाने के लिए प्रयास में जुट गया।
इस घटना में अनुमानित 200 क्विंटल कपास जलने की बात सामने आई है। हालांकि प्रशासन ने आंकड़े को लेकर कोई पुष्टि नहीं की। घटना का कारण ज्ञात नहीं हो सका। जानकारी मिलते ही पुलिस व राजस्व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। नगर परिषद के फायर ब्रिगेड व टैंकर ने आग बुझाने में मदद की। मौके पर मौजूद नगर उपाध्यक्ष विष्णु कर्मा ने बताया कि जिनिंग फैक्ट्री से राजू एवं गोपाल ने मुझे सूचना दी कि कॉटन फैक्ट्री में आग लगी है। तत्काल हमने फायर ब्रिगेड भिजवा कर और अन्य पानी के साधन की व्यवस्था की। हालांकि जिनिंग फैक्ट्री में भी पानी की व्यवस्था थी। उक्त घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
बड़ा हादसा टला
नायब तहसीलदार, पटवारी के साथ मौके पर पहुंचे। आगजनी की घटना की सूचना मिलते ही अन्य जिनिंग प्रेसिंग के मालिक व कई समाजसेवी भी मौके पर मदद के लिए पहुंचे। बताया जा रहा है कि करीब 2 घंटे के आसपास आग पर काबू पा लिया गया 4 से 5 कपास के ढेरों में आगजनी की घटना हुई। परिसर में और भी कपास के ढेर मौजूद थे। गोदामों में रूई की गठानें भी होने की जानकारी लगी है। गनीमत रही कि आग सही समय पर बुझ गई ऐसे में बड़ा हादसा होने से टला।
Published on:
16 Mar 2021 01:12 am
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
