
dhar
धार. अमित एस मंडलोई
कई क्षेत्रों में पांच दिनों में नल आ रहे है। आम जनता बूंद-बूंद पानी को तरस रही है। लोग 300 से 400 रुपए देकर पानी के टैंकर बुला रहे है, लेकिन शहर के जिम्मेदार भाजपा-कांग्रेस के नेता और लाखों रुपए सालाना कमाने वाले अधिकारी-कर्मचारी रसूख के दम पर नगर पालिका से मुफ्त में पानी के टैंकर बुला रहे है।
शहर में हर गर्मी में जलसंकट गहराता है। कई बस्तियां ऐसी है जहां पर लोग दूर-दूर से पानी लाते है। इन्हें नि:शुल्क टैंकर तक उपलब्ध नहीं होते है। वहीं पालिका से कांग्रेस-भाजपा के नेताओं के अलावा सरकारी अधिकारी जमकर नि:शुल्क पानी के टैंकर की सुविधा ले रहे है। दूसरे जिलों में निजी स्थानों पर अगर निगम, परिषद, पालिका पानी के टैंकर भेजती है, तो बकायदा रसीद कटाना पडती है।
ये है दिनांक और भेजे जाने की जानकारी
रोज हो रहा है हजारों का नुकसान
निगम, पालिका, परिषद से निजी स्थान पर पानी के टैंकर भेजने के लिए निर्धारित शुल्क की रसीद कटाई जाती है। इसके बाद पानी का टैंकर भेजा जाता है,लेकिन यहां पर सारा काम रसूख के दम पर चल रहा है। जल विभाग में काम करने वाले लोग दबाव और रसूख के आगे कुछ बोल नहीं सकते है। जिसके चलते पालिका को रोज हजारों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
निगम के रिकार्ड में आधी-अधूरी जानकारी है। कई स्थानों पर पूरे नाम तक नहीं लिखे है।
22 मई को अध्यक्ष (कौन और कहां के अध्यक्ष ये उल्लेख है ही नहीं)के खेत, 23 को अध्यक्ष के घर, 23 को सांसद निवास, 24 को दो स्टार चौहान के यहां, हुकुम लश्करी, बुंदेलाजी के बगीचे, डीबीआर साब के यहां महालक्ष्मी नगर में पानी डालना बताया है।
25 मई को योगेश पुलिस वाला डीआरपी, 26 को सिंह सा, दिव्या मैडम, 27 को परसराम दुबेला, चावड़ा पुलिस वाले , महादेव किराना, जिला योजना अधिकारी, सीईओ, २७ को बाला जूस वालों के घर, २८ को दिलीप पटोंदिया, नायब तहसीलदार, परसराम डोडिया, संजय ठाकुर, तिरला टीआई के यहां पानी डालना बताया है।
आपसे जानकारी मिली है इसे मैं बंद करा दूंगा। अगर निजी व्यक्ति के यहां पर निजी टैंकर जा रहे है, अब उन्हें 200 रुपए का शुल्क चुकाना होगा।
बंटी डोड, सभापति
अध्यक्ष का तो खेत नहीं है, तो पानी का टैंकर कैसे जाएगा। घर गया होगा तो मैं कुछ नहीं कह सकता हूं। जल्द ही रसीद कटाने का प्रावधान शुरू करेंगे।
वाकिफ मोहम्मद, जल प्रभारी
मेरी जानकारी मैं मामला नहीं है। मेरे हिसाब से हुकुम लश्करी और दिलीप पटोंदिया के घर टैंकर नहीं गया होगा।
कालीचरण सोनवानिया नेता प्रतिपक्ष
Published on:
11 Jun 2019 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
