
बैठी हुई मुद्रा में प्रतिमा लगाने के लिए राजा भोज के वंशज परमार-पंवार राज परिवार सदस्यों ने नगरपालिका अध्यक्ष को आवेदन सौंपा
धार.
बैठी हुई मुद्रा में प्रतिमा लगाने के लिए राजा भोज के वंशज परमार-पंवार राज परिवार सदस्यों ने नगरपालिका अध्यक्ष को आवेदन सौंपा है।
मंगलवार को राजा भोज के वंशज परमार-पंवार राज परिवार के सदस्य नगर पालिका पहुंचे और यहां पर नगर पालिका अध्यक्ष पर्वतसिंह चौहान से मुलाकात की। आवेदन में बताया कि राजा भोज की प्रतिमा सिंहासन बत्तीसी पर स्थापित करने की मांग की है। इस आशय का आवेदन महाराजा भोज जनकल्याण समिति के माध्यम से दिया गया हैं। करीब ढ़ाई-तीन करोड़ की लागत से इंदौर नाके पर राजा भोज उद्यान और हाट-बाजार का काम तेज गति से चल रहा है। इस उद्यान के द्वार को किले द्वार का स्वरूप दिया जा रहा है। बगीचे के आसपास की दीवार को भी राजसी लुक दिया गया है। यहां पर राजा भोज की खड़ी प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव बनाया गया था। हालांकि प्रतिमा निर्माण के लिए अभी टैंडर प्रक्रिया शुरु नहीं हुई है। ऐसे में जनकल्याण समिति के प्रस्ताव पर यदि निकाय सहमत होता है तो अब उद्यान में लगने वाली प्रतिमा खड़ी मुद्रा की बजाय सिंहासन पर विराजित राजा भोज की प्रतिमा के तौर पर होगी। इस अवसर पर हेमेंद्रसिंह पंवार, समिति के अध्यक्ष गढ़ी भैंसोला के नरेन्द्रसिंह पंवार, सत्यशील राव पंवार, कुलदीपसिंह बुंदेला, विश्वदीपसिंह पंवार, कुलदीपसिंह डंग सहित अन्य लोगों की मौजूद थे।
Published on:
03 Jul 2019 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
