22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरा क्या कसूर था मां…? कूड़े के ढेर में प्लॉस्टिक की थैली में मिला नवजात

मानवता शर्मसार... दत्तीगांव की घटना, निर्दयता की पराकाष्ठा, दुधमुंहे बच्चे को मरने के लिए छोड़ा, रातभर भूख-प्यास से बिलखता रहा, जिला अस्पताल पहुंचाया

2 min read
Google source verification

धार

image

rishi jaiswal

Nov 28, 2023

मेरा क्या कसूर था मां...? कूड़े के ढेर में प्लॉस्टिक की थैली में मिला नवजात

मेरा क्या कसूर था मां...? कूड़े के ढेर में प्लॉस्टिक की थैली में मिला नवजात

धार/राजगढ़. कोई मां इतनी निर्दयी कैसे हो सकती है, जो नौ महीने तक अपनी कोख में पलने वाले बच्चे को जन्म देने के बाद उसे मरने के लिए छोड़ दें। अभी तो उस मासूम ने दुनिया में कदम ही रखा था। फिर भी मां ने उसे अपने दुलार से महरूम कर दिया। मानवता को शर्मसार करनेे वाली यह घटना राजगढ़ क्षेत्र के दत्तीगांव में सामने आई है। यहां १० दिन का नवजात लावारिस हालत में मिला। उसे प्लॉस्टिक के थैले में कोई छोड़ गया। भूख-प्यास से बिलखते हुए रातभर नवजात पड़ा रहा। सुबह रोने की आवाज सुनकर गांव की एक महिला ने देखा और फिर पुलिस को सूचना दी। मौके पहुंची पुलिस नवजात को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां एसएनसीयू में भर्ती किया। फिलहाल नवजात की हालत स्थिर है। डॉक्टरों की टीम उसकी निगरानी कर रही है।

रोने की आवाज पर पहुंची महिला
दत्तीगांव मेंं कूड़े के ढेर पर नवजात को कोई फेंक गया था। उसके रोने की आवाज पाचुडी बाई ने सुनी तो अपने भतीजे अखिलेश को लेकर कूड़े पर पहुंची। नवजात को देखने के बाद पुलिस को सूचना दी। इसके बाद उसे गंभीर अवस्था में सरदारपुर स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां से धार जिला अस्पताल के एसएनसीयू यूनिट में भर्ती कराया। एसएनसीयू के डॉ. रितेश पाटीदार के अनुसार बच्चे की हालत ठीक है। वहीं राजगढ़ थाना प्रभारी संजय रावत ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
९ से १० दिन का मासूम
डॉ. पाटीदार के अनुसार सरदारपुर सीएससी से गंभीर अवस्था में 8 से 10 दिन का नवजात रेफर होकर धार के एसएनसीयू लाया गया है। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बच्चों को कूड़ेदान में रख दिया था। वहां से बच्चे को धार रेफर किया। नर्सिंग स्टॉफ व डॉक्टर नवजात की देखभाल कर रहे हैं।
दीवार में छेदकर दुकान से सामान ले गए बदमाश
राजगढ़. नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष भंवरङ्क्षसह बारोड की विद्युत मोटर पंप व मोटर पाट््र्स की दुकान पर बीती रात्रि बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश लाखों की सामग्री चुराकर ले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजगढ़ के आदर्श सडक़ पर स्थित विद्युत मोटर पंप व पाट््र्स की दुकान पर बीती रात बदमाशों ने दीवार में छेद कर अंदर घुसे तथा चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सोमवार सुबह जब बारोड़ दुकान पर पहुंचे तो सामान अस्त-व्यस्त मिला तथा कई कीमती सामान गायब था। उन्होंने बताया कि बदमाश दुकान से करीब 6 से 7 लाख रुपए कीमत के स्प्रेपंप, विद्युत मोटर एवं मोटर स्प्रे पाट््र्स, 25 हजार रुपए नकदी व करीब एक लाख रुपए से अधिक की कीमत का कॉपर तार समेत अन्य सामग्री चोरी ले गए। चोरी के संबंध में थाने पर आवेदन दिया है।