scriptfirst Wednesday of ganesh utsav is very special, know why | Ganesh Utsav celebration- गणेश उत्सव का पहला बुधवार, इस दिन कर लें धन प्राप्ति के ये उपाय, गणेश जी बना देंगे मालामाल | Patrika News

Ganesh Utsav celebration- गणेश उत्सव का पहला बुधवार, इस दिन कर लें धन प्राप्ति के ये उपाय, गणेश जी बना देंगे मालामाल

Published: Sep 19, 2023 12:56:04 pm

- गणेश उत्सव पर्व के पहले बुधवार (20 सितंबर 2023) के दिन ये उपाय कर देते हैं विद्या, बुद्धि, विवेक, यश-कीर्ति, धन वैभव से मालामाल । जानें पहले बुधवार को क्या और कैसे करना है ?

ganesh_utsav_2023-first_wednesday.png
,,

साल 2023 में गणेश उत्सव की चतुर्थी तिथि की शुरुआत सोमवार 18 सितंबर से हुई वहीं उत्सव के लिए मूर्ति स्थापना का शुभ मुहुर्त 19 सिंतबर का आया। जिसके ठीक अगले दिन यानि 20 सितंबर को गणेश उत्सव का पहला बुधवार का दिन है। ऐसे में जहां बुधवार को श्री गणेश जी का दिन माना जाता है, इस कारण यह दिन अत्यंत विशेष माना जा रहा है। मान्यता के अनुसार जीवन की सारी समस्याएं प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी का ध्यान करने मात्र से दूर हो जाती है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.