7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Guru Nanak Jayanti : गुरु नानक जी की 10 अनमोल शिक्षाएं बदल देंगी आपकी सोच

Guru Nanak Jayanti क्या आप भी जानते हैं गुरु नानक जी के 10 अनमोल वचन के बारे में अगर नही तो जान लें। जिनसे बदल सकती है आपकी सोच आइए जानते हैं कौनसे है वह 10 अनमोल वचन...

2 min read
Google source verification
Guru Nanak Jayanti

Guru Nanak Jayanti

Guru Nanak Jayanti: सिख धर्म के पहले गुरु नानक देव जी का जन्म दिवस कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। सिख धर्म को मनाने वाले लोग इस दिन धूमधाम से उत्सव मनाते हैं। इन्होंने अपनी शिक्षाओं से दुनिया भर को प्रेम और मानवता की सीख दी है। गुरु नानक जयंती पर आइये जानते हैं गुरु नानक जी की 10 शिक्षाएं जो आपकी सोच बदलकर आपके जीवन में बदलाव ला सकती हैं।

गुरु नानक जी (Guru Nanak ji)

हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन हिंदू समुदाय और सिख समुदाय उत्साह से आयोजन करते हैं। हिंदू जहां गंगा स्नान कर दान पुण्य करते हैं तो सिख कम्युनिटी गुरु नानक जी की जयंती मनाता है। गुरु नानक जी ने ही सिख धर्म की स्थापना की थी और ये ही इस पंथ के पहले गुरु भी थे। इसलिए सिख समुदाय गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर कई धार्मिक आयोजन करता है। इस दिन गुरुद्वारों में शबद कीर्तन का आयोजन होता है। गुरु नानक जयंती पर आइये जानते हैं गुरु नानक जी की 10 धर्मिक शिक्षांए जो आपके जीवन को बदल सकती हैं ...

यह भी पढ़ेः बुद्धिमान लोगों की होती है ऐसी उंगलियां, मिलता है बड़ा पद और सम्मान

गुरु नानक जी की 10 धर्मिक शिक्षांए (10 Religious teachings of Guru Nanak Ji)

1. परम पिता परमेश्वर एक हैं।

2. ईश्वर एक है और वह सभी जगह विद्यमान हैं।

3. हमेशा एक ईश्वर की साधना में मन लगाओ

4. मेहनत और ईमानदारी की कमाई में से कुछ हिस्सा गरीब लोगों को दान करें।

5. कभी भी किसी का हक नहीं छीनना चाहिए, जब कोई दूसरों का हक छीनता है, तो उसे सम्मान नहीं मिलता है।

6. हमेशा खुश रहना चाहिए और ईश्वर से अपनी गलतियों के लिए क्षमा-याचना करना चाहिए।

7. सभी को समान नजरिये से देखें, स्त्री-पुरुष में भेदभाव गलत है।

8. जीवन में लोभ का त्याग करें और मेहनत से ही धन और आजीविका जुटाएं।

9. पैसा का स्थान हमेशा जेब में ही रहना चाहिए, इसे अपने ह्रदय से लगाकर नहीं करना चाहिए यानी पैसों से ज्यादा प्यार नहीं करना चाहिए।

10. संसार को जीतने से पहले खुद की बुराइयों और गलत आदतो पर विजय पाने की कोशिश करना चाहिए।

यह भी पढ़ेः अगर आपके विवाह में हो रही है देरी तो देवउठनी एकादशी पर करें ये उपाय, जल्द ही आएंगे रिश्ते