26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शनिवार की शाम पीपल के पत्ते को हाथ लगाकर बोल दें यह मंत्र, केवल 7 दिन में पूरी हो जाएगी सारी मनोकामना

Shaniwar Pipal Ke Totke : शनिवार की शाम पीपल के पत्ते को हाथ लगाकर बोल दे यह मंत्र, केवल 7 दिन पूरी हो जाएगी, धन, वैभव, यश-कीर्ति, मकान, नौकरी, व्यापार या अन्य कोई समस्या

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Oct 18, 2019

शनिवार की शाम पीपल के पत्ते को हाथ लगाकर बोल दे यह मंत्र, केवल 7 दिन पूरी हो जाएगी सारी मनोकामना

शनिवार की शाम पीपल के पत्ते को हाथ लगाकर बोल दे यह मंत्र, केवल 7 दिन पूरी हो जाएगी सारी मनोकामना

अगर किसी के जीवन में धन, वैभव, यश-कीर्ति, मकान, नौकरी, व्यापार या अन्य कोई समस्या हो तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं, सारी चिंता छोड़कर शनिवार के दिन यह उपाय कर लें केवल सात दिन में ही आपकी समस्त समस्याएं दूर होने लगेगी। अगर आपके आसपास में कहीं बहुत पुराना पीपल का पेड़ हो वहां जाकर शनिवार के दिन यह उपाय करना है। इस उपाय से एक-दो नहीं बल्की एक साथ सैकड़ों मनोकामना पूर्ण होने लगेगी।

Video : केवल 3 शुक्रवार सूर्यास्त के बाद जप लें इनमें से कोई भी एक मंत्र, आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक पाएगा

ऐसे करें उपाय

शनिवार के दिन सूर्यास्त के तुरंत बाद किसी भी पुराने पीपल पेड़ के पास जाएं। अपने साथ में थोड़ी सी लाल स्याही या पेन, थोड़ा सा लाल कपड़ा एवं लाल कलावा (मौला-नाड़ा) लेकर जाए। अपने साथ एक आटे का दीपक जिसमें गाय का घी हो लेकर जाएं। सबसे पहले पीपल वृक्ष के आटे का दीपक जला दें। अब पहले एक बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर लें।

हनुमान चालीसा का पाठ पूरा होने के बाद पीपल पेड़ में ही लगे पीपल के एक बड़े पत्ते पर लिख दें अपनी मनोकामना लिखकर पत्ते वाली डाली पर 7 बार एक लाल कलावा भी बांध दे। लाल कलावा को एकदम ठीला बांधना है। पत्ते को डाल से तोड़ना नहीं है। पत्ते वाली डाली पर कलावा बांधने के बाद एक बड़ा लाल कलावा 7 बार अपने हाथ में भी बांध लें।

अब वहीं पीपल पेड़ के नीचे बैठकर या खड़े होकर कर लें इस मनोकामना पूर्ति मंत्र का जप 251 बार श्रद्धा पूर्वक जप करें।

इस मंत्र का जप करें

मंत्र- ।। ऊँ हृी वट स्वाहा ।।

उपरोक्त क्रम पूरा होने के बाद पीपल के पेड़ के नीचे की एक चुटकी मिट्टी को लाल कपड़े में लपेट कर अपने घर लेकर आ जावें और उसे घर की तिजोरी में या धन रखने के स्थान पर रख दें। ऐसा इस उपाय को लगातार शनिवार से लेकर 7 दिन तक करना है। ऐसा करने से एक साथ सैकड़ों मनोकामना पूरी होने लगेगी।

**********