scriptनौकरी के नाम पर ठगी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार | Four accused arrested for cheating in the name of job | Patrika News
धौलपुर

नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

धौलपुर. मनियां थाना पुलिस ने रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने के मामले में चार जनों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

धौलपुरSep 16, 2020 / 06:14 pm

Naresh

Four accused arrested for cheating in the name of job

नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
-मनियां थाना पुलिस की कार्रवाई
धौलपुर. मनियां थाना पुलिस ने रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने के मामले में चार जनों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मनियां थाने के गांव मांगरोल निवासी अंकित पचौरी ने गत 19 अगस्त को दर्ज मामले में बताया है कि थाना दिहोली के गांव सुन्दरपुर निवासी कैलाश चन्द पुत्र जगदीश प्रसाद अपनी पत्नी अनीता शर्मा उर्फ आशा के साथ घर पर गांव मागरोल पर आए और परिवारीजनों से अंकित को रेलवे में ग्रुप सी की नौकरी लगाने की बात कही। इस दंपत्ती ने रेलवे अधिकारियों से अच्छे तालमेल होने की बात कहते हुए नौकरी लगाने के लिए आठ लाख रूपए ले लिए। इसके बाद आरोपी अंकित को कोलकाता ले जाकर वहां श्याम तिवारी व राकेश शर्मा व बाल्मिकी कुशवाह से मुलाकात कराई। इसके बाद आरोपी अंकित फर्जी परीक्षा दिलाने के लिए ले गए। यहां फर्जी पेपर कराया और फर्जी तरीके से मेडीकल करवाया और चयन सूची जारी कर मुझसे कहा गया कि अब आप जाओ आपकी नौकरी पक्की हो गई, आपके पास कॉल लेटर पहुंच जाएगा। मगर आज तक कोई कॉल लेटर नहीं आया है। इस पर अंकित ने जानकारी की तो पताचला कि इन लोगों ने नोकरी के नाम पर ठग लिया है। इसके बाद आरोपियों से दी गई राशि की मांग की गई तो उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद थाने पहुंच कर पीडि़त ने मामला दर्ज कराया। मामले में अनुसंधान करते हुए मनियां थाना पुलिस ने आरोपी अनीता शर्मा उर्फ आशा, कैलाश चन्द पुत्र जगदीश प्रसाद, राकेश शर्मा पुत्र श्री रामेश्वदयाल निवासी रेलवे स्टेशन के पीछे नीग गंगा उज्जैन थाना नीलगंगा जिला उज्जैन मध्य प्रदेश, श्याम तिवारी पुत्र श्री मुकेश तिवारी निवासी रन्छोर पुरा हाल बाईपास पिनाहट रोड राजाखेड़ा थाना राजाखेडा हाल 14 बी नीलमार्गी मित्रा थाना टाला जिला कलकत्ता पश्चिम बंगाल को गिरफतार कर कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

Home / Dholpur / नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो