scriptआरोपियों की तलाश में एमपी व यूपी में दबिशें, भाजपा के शहर मण्डल अध्यक्ष से मारपीट का मामला | In search of the accused, MPs and UP are under pressure, a case of ***** | Patrika News
धौलपुर

आरोपियों की तलाश में एमपी व यूपी में दबिशें, भाजपा के शहर मण्डल अध्यक्ष से मारपीट का मामला

धौलपुर. भारतीय जनता पार्टी के शहर मण्डल अध्यक्ष व पूर्व उपसभापति मुश्ताक कुरेशी के साथ सरेराह मारपीट करने का मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, यहां से उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे जाने के आदेश दिए गए है। वहीं, मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमों मध्य प्रदेश के मुरैना व उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में भेजा गया है। वहीं, सोमवार शाम को पुलिस ने मामले से जुड़े एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

धौलपुरOct 20, 2020 / 06:20 pm

Naresh

 In search of the accused, MPs and UP are under pressure, a case of assault on BJP's city board president

आरोपियों की तलाश में एमपी व यूपी में दबिशें, भाजपा के शहर मण्डल अध्यक्ष से मारपीट का मामला

आरोपियों की तलाश में एमपी व यूपी में दबिशें, भाजपा के शहर मण्डल अध्यक्ष से मारपीट का मामला
-मुख्य आरोपी न्यायालय में पेश, दो दिन की पीसी रिमांड पर भेजा
-एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
धौलपुर. भारतीय जनता पार्टी के शहर मण्डल अध्यक्ष व पूर्व उपसभापति मुश्ताक कुरेशी के साथ सरेराह मारपीट करने का मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, यहां से उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे जाने के आदेश दिए गए है। वहीं, मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमों मध्य प्रदेश के मुरैना व उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में भेजा गया है। वहीं, सोमवार शाम को पुलिस ने मामले से जुड़े एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
उल्लेखनीय है कि पुराना शहर निवासी भारतीय जनता पार्टी के शहर मण्डल अध्यक्ष व पूर्व उपसभापति रह चुके मुश्ताक कुरेशी रविवार अल सुबह अपने घर से पशु हाट बाजार जा रहे थे। रास्ते में आगरा-मुम्बई हाइवे स्थित एक ढाबे के पर कुरेशी को करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों ने घेर लिया और मारपीट करना शुरू कर दिया। घटना में कुरेशी गंभीर रूप से घायल हो गए और आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाया गया, यहां मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कुरेशी के पर्चा बयान लिए गए। इसमें पुराना शहर में रहने वाले जहूरा खान, सद्दाम, मन्सूर, रामअवतार कोली, चीता, भूरा सरदार, अनीश आदि पर लाठी, डंडों व सरिया से हमला करते हुए मोबाइल, गले से सोने की चैन व ८५ हजार रूपए की नकदी छीन ले जाने का आरोप लगाया है। जिला अस्पताल में हालात बिगडऩे पर उन्हें जयपुर के लिए रैफर किया गया है। यहां से घायल को परिजन इलाज के लिए आगरा ले गए। पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए मुख्य आरोपी जहूरा को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को पूछताछ के बाद सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे जाने के आदेश दिए गए है। जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि मामले से जुड़े एक आरोपी मंसूर को पुलिस ने सोमवार शाम को गिरफ्तार कर लिया है।
एमपी व यूपी में दबिशें
घटना से जुड़े आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिए गए है। आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस एक टीम को मध्य प्रदेश के मुरैना जिले व उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के लिए रवाना किया गया है। जबकि स्थानीय स्तर पर पुलिस आरोपियों को पकडऩे के लिए दबिशें दे रही है। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को पकड़े जाने की बात कही जा रही है।
भाजपाईयों ने बांधा ढांढस
भाजपा के मंडल अध्यक्ष मुश्ताक कुरेशी पर हुए हमले को लेकर सोमवार को डांग विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जवाहर सिंह बेडम धौलपुर आए। यहां स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों के साथ घायल कुरेशी के घर पहुंचे और ढांढस बांधा। इस दौरान बेडम ने कहा कि मंडल अध्यक्ष पर हमले की घटना धौलपुर को शर्मसार करने वाली है। यह बदमाशों का धौलपुर पुलिस के लिए चैलेंज है। जिले में जंगलराज जैसे हालात बन गए हैं। कांग्रेस की सरकार में अपराध बढ़े हैं। आज आम आदमी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री जगमोहन सिंह बघेल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह त्यागी, भाजपा नेता अशोक शर्मा, जिला महामंत्री सत्येंद्र पाराशर, अविनाश शर्मा सोंहा, धीर सिंह जादौन, पूर्व मंडल अध्यक्ष मरेना रामवीर शर्मा, नंदकिशोर शुक्ला आदि भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

Home / Dholpur / आरोपियों की तलाश में एमपी व यूपी में दबिशें, भाजपा के शहर मण्डल अध्यक्ष से मारपीट का मामला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो