scriptशरीर की कई व्याधियों के लिए लाभदायक है कटहल, एेसे करें सेवन | jackfruit is beneficial for many diseases of the body | Patrika News
डाइट फिटनेस

शरीर की कई व्याधियों के लिए लाभदायक है कटहल, एेसे करें सेवन

कटहल की हरी पत्तियों को पीसकर छोटी-छोटी गोलियां बना लें। दो गोली दिन में एक बार पानी के साथ लेने से गले के रोगों में लाभ होता है।

जयपुरFeb 14, 2019 / 12:04 pm

विकास गुप्ता

jackfruit-is-beneficial-for-many-diseases-of-the-body

कटहल की हरी पत्तियों को पीसकर छोटी-छोटी गोलियां बना लें। दो गोली दिन में एक बार पानी के साथ लेने से गले के रोगों में लाभ होता है।

कटहल औषधीय गुणों से भरपूर सब्जी है। आदिवासी इलाको में कई रोगों के इलाज के लिए इसका प्रयोग किया जाता है। जानते हैं इसके अन्य फायदों के बारे में।

कटहल की हरी पत्तियों को पीसकर छोटी-छोटी गोलियां बना लें। दो गोली दिन में एक बार पानी के साथ लेने से गले के रोगों में लाभ होता है।

कटहल की ताजी व कच्ची पत्तियों को चबाने से मुंह के छालों में आराम मिलता है। पके हुए कटहल के गूदे को अच्छे से मैश करके पानी में उबाल लें। ठंडा करके इस पानी को एक गिलास की मात्रा में पीने से अपच की समस्या में लाभ होता है।

कटहल की पत्तियों का रस बनाकर पीने से डायबिटीज के मरीज और हाई ब्लडप्रेशर के रोगियों को लाभ होता है।
कटहल के फल के छिलकों से निकलने वाला दूध गांठनुमा सूजन, घाव और कटे हुए अंगों पर लगाने से आराम मिलता है। इस दूध की मालिश से जोड़ों का दर्द दूर होता है।

Home / Health / Diet Fitness / शरीर की कई व्याधियों के लिए लाभदायक है कटहल, एेसे करें सेवन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो