6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सात विकासखंडों में खोली जाएगी 10-10 दुग्ध डेयरियां, समूह की महिलाओं के हाथों होगी कमान

समय-सीमा की बैठक में निर्देश

2 min read
Google source verification
10-10 milk dairies will be opened in seven development blocks, women of the group will be in command

10-10 milk dairies will be opened in seven development blocks, women of the group will be in command

डिंडोरी. कलेक्टर रत्नाकर झा ने जिले में दुग्ध व्यवसाय को बढावा देने के लिए 70 दुग्ध डेयरियां खोलने की कार्य योजना तैयार की है। जिसके तहत सातों विकासखण्डों में दस-दस दुग्ध डेयरियां खोली जाएंगी। उन्होंने बताया कि दुग्ध डेयरियों को संचालित करने का कार्य ग्रामीण अजीविका मिशन की महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से किया जाएगा। जिले में दुग्ध डेयरियां खोलने से लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढेंगे। कलेक्टर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में उक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंजू अरूण कुमार, एसडीएम बलवीर रमण, एसडीएम शहपुरा काजल जावला, डिप्टी कलेक्टर रजनी वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मंजूलता सिंह, जिला योजना अधिकारी ओ.पी. सिरसे सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
अनिवार्य रूप से बनाए जाए आयुष्मान कार्ड
कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाया जाए। जिससे आयुष्मान कार्ड धारक व्यक्ति पांच लाख रूपए तक की नि:शुल्क ईलाज सुविधा का लाभ ले सकें। कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए ग्राम पंचायत, स्कूल, छात्रावास और आंगनबाडी केन्द्रों में शिविर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिविर में बनाये गए आयुष्मान कार्ड की नियमित रूप से मॉनीटरिंग की जाए। उन्होंने इस कार्य में लापरवाही बतरने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई प्रस्तावित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होने कोरोना टीकाकरण की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 15 वर्ष से 17 वर्ष तक की आयु के सभी विद्यार्थियों, युवक/युवतियों का टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराया जाए।
नियमित परोसा जाए ताजा और पका हुआ भोजन
कलेक्टर ने स्कूलो में संचालित मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों को नियमित रूप से ताजा पका हुआ भोजन परोसा जाए। सभी स्कूलों में मीनू के आधार पर भोजन पकाना अनिवार्य है। कलेक्टर झा ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुकानों और होटलों से बेची जाने वाली खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता का नियमित रूप से निरीक्षण करें। दुकानदार और होटल संचालक के द्वारा एक्सपायरी डेट या दूषित खाद्य सामग्री बेचने पर उनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज करें।
पेयजल सप्लाई के लिए चयनित करें स्त्रोत
जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों को गुणवत्तापूर्वक समय-सीमा में पूरा करें। पेयजल सप्लाई करने के लिए शुद्ध जल स्त्रोतों का चयन करें। उन्होने अंकुर अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कर वायुदूत एप में अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने पौधरोपण के लिए सभी विभागों के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिए हैं।
लंबित भू-अर्जन के प्रकरणों का करें निराकरण
कलेक्टर ने जिले के लंबित भू-अर्जन के प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील न्यायालयों में गरीबी रेखा के लंबित आवेदन पत्रों का निराकरण करने को कहा। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण लेवल-1 एवं लेवल-2 पर संतुष्टिपूर्वक दर्ज करें। कलेक्टर ने इसी प्रकार से मंदिर के पुजारियों का वेतन, 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के आयोजन की तैयारियां, संत रविदास सामुदायिक भवन के लिए स्थल चयन, स्वच्छता अभियान की समीक्षा और हल्दी उत्पादन की प्रगति की समीक्षा की।