scriptजादू टोना के शक पर वृद्ध को कुल्हाड़ी मारकर किया घायल, उपचार के दौरान मौत | Patrika News
डिंडोरी

जादू टोना के शक पर वृद्ध को कुल्हाड़ी मारकर किया घायल, उपचार के दौरान मौत

जंगल में छिपे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तारडिंडौरी. समनापुर थाना अंतर्गत ग्राम मानपुर के बीहरटोला में कुल्हाड़ी मारकर बुजुर्ग की हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी रेवा सिंह को जंगल से हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि जादू टोना की शंका पर आरोपी व […]

डिंडोरीFeb 14, 2025 / 02:50 pm

Prateek Kohre

जंगल में छिपे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
डिंडौरी. समनापुर थाना अंतर्गत ग्राम मानपुर के बीहरटोला में कुल्हाड़ी मारकर बुजुर्ग की हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी रेवा सिंह को जंगल से हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि जादू टोना की शंका पर आरोपी व मृतक उदय सिंह के बीच सोमवार की दोपहर विवाद हुआ था, इसी दौरान आरोपी धारदार हथियार से वार कर वृद्ध को घायल कर दिया था, घटना के समय घर पर कोई नहीं था, परिजन जब आए तो वृद्ध खून से लतपथ जमीन में पड़ा हुआ था, जिसकी उपचार के दौरान मंगलवार की शाम मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए गुरुवार को गांव के नजदीकी जंगल से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के निशानदेही पर कुल्हाड़ी भी बरामद हुआ है।

Hindi News / Dindori / जादू टोना के शक पर वृद्ध को कुल्हाड़ी मारकर किया घायल, उपचार के दौरान मौत

ट्रेंडिंग वीडियो