
गोरखपुर. करंजिया विकासखंड के अंतर्गत गोरखपुर कस्बा में जैन मुनि विद्यासागर महाराज का आगमन शनिवार की सुबह हुआ। जैन मुनि विद्यासागर महाराज का ससंघ कस्बा की सीमा पर पहुंचने पर जोरदार स्वागत करते हुये ग्रामीणों ने बैंड बाजे के साथ आगवानी की। इसके साथ कस्बा के पंचायत भवन में पहुंच आचार्य श्री ने आहार ग्रहण किया। विद्यासागर महाराज ने अपने मुखारबिंद से गोरखपुर गांव के नामकरण की व्याख्या करते हुये गौ का अर्थ गऊ और र का अर्थ रक्षक जिसका पूरा अर्थ हुआ गौरक्षा इसलिये कस्बा का नाम गोरखपुर पड़ा। ताकि गौ की रक्षा करो आचार्य श्री ने उपस्थित जनसमुदाय को गौरक्षा का संकल्प दिलाते हुये बताया कि जब भी इस मार्ग से मै गुजरा हुं मेरा अल्प प्रवास गोरखपुर कस्बा में अवश्य हुआ है। इस बीच अनेकों लोगों ने आचार्य श्री के समक्ष उपस्थित होकर मांस मदिरा त्यागने का संकल्प लिया। कस्बा की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुये समाजसेवी कृष्णलाल हस्तपुरिया ने आचार्य श्री को श्रीफल भेंट करके स्वागत करते हुये आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दरमियान उपस्थित जैन धर्मावलंबियों ने बतलाया कि इस मार्ग से महाराज जी की दसवी यात्रा है। हम सब के लिये बड़े सौभाग्य की बात है।
कार्यक्रम के दौरान कस्बा के व्यवसायी रोशन साहू, मिथिलेष दुबे, जनकराज जोशी, पूरन श्रीवास, अखलाक भक्कू भाईजान, अनिल यादव, कोमलचंद जैन सहित जैन समाज के विभिन्न प्रांत व शहरों से श्रद्धालुओं के साथ कस्बा के गणमान्य नागरीक उपस्थित रहे। आहार ग्रहण करने के बाद दोपहर लगभग 3 बजे आचार्य श्री ससंघ डिंडोरी की ओर प्रस्थान किये।
होली मिलन समारोह आज
डिंडोरी। म.प्र. पेंशनर्स समाज के जिलाध्यक्ष जे.पी. गर्ग ने जानकारी दी है कि 11 मार्च को एक बजे दिन को मां नर्मदा मंदिर डेमघाट में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रमुख रूप से सरक्षक बी.बी. शुक्ला, डी.पी. पाठक, एन.के. नामदेव, एन.एस. पटेल, आर.पी. यादव, के. वर्मा, डी.आर. धुर्वे, के.पी. पांडेय, आर.के. राव, आर.एस. यादव, एच.एस. पांडेय, सी.एस. परस्ते, धुर्वे (टीआई), जे.पी. श्रीवास, सी.एल. मरावी, वीरेंद्र मरावी, सेवानिवृत्त डी.वाई.एस.पी., एन.के. जैन, सुशीला बर्मन, एच.के. झा और एच.पी. श्रीवास की विशेष उपस्थिति रहेगी। अति विशिष्ठ अतिथि आई एस. मरकाम एवं जी. एस. पूषाम रहेंगे।
Published on:
11 Mar 2018 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
