
Notice to Deputy Director Veterinary and Assistant Director Fisheries
डिंडोरी. सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करें। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण लेवल-1 एवं लेवल-2 पर ही पूरा करें। विभागीय अधिकारी रोजाना सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का अवलोकन करें और शिकायतकर्ता से संपर्क कर प्रकरणों का निराकरण संतुष्टिपूर्वक दर्ज करें। उक्त निर्देश कलेक्टर रत्नाकर झा ने समय-सीमा की बैठक में विभागीय कार्यांे की समीक्षा के दौरान दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अरूण कुमार विश्वकर्मा, एसडीएम शहपुरा अंजु अरूण विश्वकर्मा, डिप्टी कलेक्टर रजनी वर्मा, सहायक आयुक्त डॉ संतोष शुक्ला, सीएमचओ डॉ रमेश मरावी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मंजूलता सिंह, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग एमएस धुर्वे, कार्यपालन यंत्री पीएचई रवि डेहरिया, जिला आपूर्ति अधिकारी आरएम सिंह, आरटीओ रमा दुबे सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर रत्नाकर झा ने उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं और सहायक संचालक मत्स्य विभाग एल एस सैयाम को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उक्त अधिकारियों को नोटिस विभागीय कार्यांे में लापरवाही बरतने के कारण दिया जा रहा है। कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग के द्वारा वृक्षारोपण के लिए तैयार पौधों की जानकारी जिला पंचायत में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिससे ग्राम पंचायत, विद्यालय और शासकीय विभागों में वृक्षारोपण के लिए पौधे आवंटित किया जा सके। कलेक्टर ने इस अवसर पर खाद.बीज और उर्वरक वितरण के संबंध में भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए खाद.बीज और उर्वरक की समस्या नहीं होनी चाहिए। खाद.बीज और उर्वरक का मांग पत्र शासन को भेजा जाए। जिससे जिले के किसानों को खाद.बीज और उर्वरक समय पर उपलब्ध हो सके। विभागों में लंबित न्यायालीन प्रकरणों की समीक्षा की। न्यायालीन प्रकरणों के लिए जवाबदावा समय पर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिससे प्रकरणों का निपटारा समय पर हो सके।
Published on:
08 Jul 2021 11:54 pm

बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
