scriptआकर्षक झांकी के साथ निकाली प्रभातफेरी | Republic Day: Prabhatferi with attractive tableau | Patrika News
डिंडोरी

आकर्षक झांकी के साथ निकाली प्रभातफेरी

मुख्यालय सहित गांव-गांव में लहराया तिरंगा स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

डिंडोरीJan 29, 2020 / 05:52 pm

ayazuddin siddiqui

Republic Day: Prabhatferi with attractive tableau

आकर्षक झांकी के साथ निकाली प्रभातफेरी

मेंहदवानी. विकास खंड मुख्यालय मेंहदवानी सहित गांव-गांव 71 वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभातफेरी में नंदनी पब्लिक स्कूल द्वारा बहुचर्चित लड़ाकु विमान राफेल की झांकी निकाली गई जिसे लोगों ने सराहा। प्रभातफेरी में समस्त विद्यालय के छात्र छात्राएं शिक्षकगण शामिल हुए। ग्राम पंचायत मेंहदवानी में सरपंच चन्द्र सिंह उईके, शासकीय उत्कृष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य एच एस मसराम, शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य एलएस उद्दे, महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना कार्यालय में परियोजना अधिकारी ललिता चंचल, वन परिक्षेत्र मुख्यालय में वन परिक्षेत्र अधिकारी बीके तिवारी, बाजार चौक तिराहे में ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुस्ताक खान, पुलिस थाना में थाना प्रभारी विजय गोठरिया, जनपद पंचायत में जनपद अध्यक्ष तिरंजना धुर्वे, माशा पड़रिया में प्रधानाध्यापक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनेरी में प्राचार्य पी एल साहू, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कठौतिया में प्राचार्य जे एस मरकाम, सरस्वती शिशु मंदिर में प्रधानाचार्य हरीदीन साहू, हायर सेकण्ड्री स्कूल सारसडोली में प्राचार्य जगदीश साहू के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के बाद शालाओं में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहां नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम से लौटे छात्र
जनपद प्रांगण में छात्र छात्राओं के बैठने की व्यवस्था नहीं होने के कारण सभी छात्र छात्राएं कार्यक्रम से वापस चले गए। वहीं कई संस्था प्रमुख सहित जनपद में कार्यरत कर्मचारी राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस कार्यक्रम से अनुपस्थित रहे। जिसे लेकर लोगों में नाराजगी देखी गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी गणेश पाण्डे के द्वारा चंद लोगों के समक्ष मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया।
इन्द्रा मार्केट में पार्षद ने किया ध्वजारोहण
इन्द्रा गांधी माकेट में पार्षद जानकी दिनेश बर्मन के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके पूर्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.प्रभाचन्द्र जैन के तैलीय चित्र पर सूत की माला अर्पित कर उन्हे याद किया गया। पार्षद जानकी ने कहा कि यह गौरव की बात है कि वार्ड क्र 08 में स्वतंत्रता के दिवाने प्रभाचन्द्र जैन, रघुनाथ गुप्ता, दालचन्द्र गुप्ता जैसे तीन रणबांकुरों की कर्म स्थली रही है। इस अवसर पर अरूण जैन, अन्ना जैन, राजीव जैन, रीतेश जैन, ऋषि जैन, नेहा जैन, मालिनी जैन, विभोर जैन, समकित जैन, गोविन्द सोनी, माखन बर्मन, कपिराज बिलैया, चन्दशेखर, सन्तोष, किशन, दिनेश बर्मन भैयाजी आदि उपस्थित रहे।
गांधी भवन में शान से फहराया तिरंगा
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन के प्रांगण में वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी डिंडोरी के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज रोहण किया गया। उपस्थित जनों के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। कांग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला के द्वारा मुख्यमंत्री से प्राप्त संदेश का वाचन किया गया। जिसमें शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं व जनहितैषी योजनाओं के संबंध में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार आम जन के हित के लिए कार्य कर रही है। इस अवसर पर नित्यानंद कटारे, राजरूप सिंह, माखन सरैया, आलोक शर्मा, ब्रजेन्द्र दीक्षित, रजनीश राय, भीम अवधिया, अविनाश गौतम, प्रकाश मिश्रा, अकील अहमद सिद्दिकी, मुकेश तिवारी, कुन्जलता साण्डया, जानकी दिनेश बर्मन, रश्मि उइके, माया परस्ते, सरस्वती राव, सुरेन्द्र सरैया विजय दाहिया एकलव्य धुर्वे रोहणी पाराशर, धन्नू बनवासी, सलीम खान आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे। ध्वजारोहण कार्यक्रम का संचालन स्थाई मंत्री दिनेश बर्मन भैयाजी के द्वारा किया गया।
प्राचार्य ने किया ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
गणतंत्र दिवस समारोह जवाहर नवोदय विद्यालय धमनगांव में हर्षोल्लास से मनाया गया। प्राचार्य सुभाष महोबिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया। एनसीसी एनएसएस और स्काउट गाइड तथा अन्य सभी छात्र छात्राओं के द्वारा बैंड ध्वनि के साथ परेड की गई। सामूहिक पीटी परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। नवोदय विद्यालय के खेल शिक्षक जनार्दन बोरकर के नेतृत्व में पीटी तथा खेल शिक्षिका अनुपमा पी सुंदरम के नेतृत्व में एनसीसी परेड और संगीत शिक्षिका आभा बोरकर के नेतृत्व में लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। जिला स्तर पर जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एनसीसी बालिका वर्ग में प्रथम, पीटी बालक वर्ग में प्रथम, लोक नृत्य में द्वितीय, पीटी बालिका वर्ग में द्वितीय और एनसीसी बालक वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त कर जिला स्तर पर जवाहर नवोदय विद्यालय का गौरव बढ़ाया। कैबिनेट मिनिस्टर ओमकार मरकाम के द्वारा पुरस्कार प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की गई।

Home / Dindori / आकर्षक झांकी के साथ निकाली प्रभातफेरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो