
Shrimad Bhagwat Katha: Sri Krishna-Sudama union gives message of peace, love and friendship
डिंडोरी. माँ नर्मदा तट स्थित धर्मशाला में पं सूरज प्रसाद गौतम की स्मृति में आयोजित साप्ताहिक श्रीमद् भागवत पुराण का मंगलवार को समापन हुआ। चैनवती देवी गौतम की ओर से आयोजित कथा ज्ञानयज्ञ के समापन अवसर पर युवा वेदाचार्य शास्त्री पंकज गौतम ने श्रीकृष्ण.सुदामा मिलन प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा कि विश्व में शांति का माहौल तैयार करना है तो श्रीकृष्ण.सुदामा जैसी मित्रता को महत्व देना होगा। मानव और देव की मित्रता को आज भी श्रद्धा से याद किया जाता है। नगर के वार्ड 9 में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव में श्रीकृष्ण.सुदामा मिलन के साथ विधिवत रूप से पूर्णआरती हुई। श्रद्धालुओं ने श्रीकृष्ण और सुदामा के चरण पखारकर पुण्यलाभ अर्जित किया। कथा के समापन पर वेदाचार्य ने कहा कि घर.परिवार में बच्चों के साथ मित्रता के साथ सरल बर्ताव करना चाहिए। इससे भविष्य में मैत्री भाव व मित्रता कायम कर चारों और सुख व शांति स्थापित की जा सकती है। संगीतमय कथा में भजन कलाकार जीवन तिवारी, हारमोनियम श्रुति गौतम, वोकल नकुल सिंह, तबला गीतों की सुमधुर प्रस्तुति दी। स्वर लहरियों की धुन पर नगर सहित आसपास के क्षेत्र से आए श्रद्धालु झूम उठे। वेदाचार्य पं पंकज गौतम ने सुदामा चरित्र सहित परीक्षित मोक्ष, सुखदेव विदाई, पूर्णाहुति के साथ कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव संपन्न कराया। कथा ज्ञानयज्ञ के आयोजक पं रामचंद्र गौतम ने बताया कि साप्ताहिक संगीतमय श्रीमद्भागवत पुराण का समापन बुधवार को हवन और भंडारे के साथ किया जाएगा। इस मौके पर वृंदावन धाम के संत आशुतोष महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। जपि पं रेवा शंकर तिवारी, यजमान माया देवी तिवारी, पं जगदीश प्रसाद गौतम, परायणकर्ता पं केशवानन्द तिवारी और आयोजनकर्ताओं में पंडित राजेंद्र प्रसाद गौतम, पं रामनारायण गौतम आदि शामिल रहे।
Published on:
14 Oct 2020 06:52 pm

बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
