डिंडौरी. करंजिया विकासखंड अंतर्गत गोरखपुर कस्बा में संचालित बैंक के शाखा प्रबंधक को सीबीआई जबलपुर की टीम ने 8 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। शाखा प्रबंधक राहुल राजपूत ने किसान क्रेडिट कार्ड के नाम पर 10 हजार की रिश्वत किसान से मांगी थी। पीडि़त किसान सत्यम दुबे की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। मंगलवार को किसान सत्यम दुबे 500-500 के 16 नोट कुल 8 हजार रुपए बैंक में जाकर प्रबंधक के चेंबर में दिए थे। किसान से पैसे लेने के बाद शाखा प्रबंधक ने उन्हे जेब में रख लिया था। इसी दौरान सीबीआई की टीम ने दबिश देकर आरोपी के पास से पैसे बरामद कर उसे हिरासत में ले लिया। आरोपी शाखा प्रबंधक को गाड़ासरई रेस्ट हाउस लाया गया, जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है। जांच टीम में लोकायुक्त के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। पीडि़त सत्यम दुबे ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 1 लाख 67 हजार बनी था, उसकी राशि स्वीकृत करने के नाम पर शाखा प्रबंधक रिश्वत मांगने के साथ ही लंबे समय से परेशान भी कर रहा था। इसके बाद उसने इसकी शिकायत लोकायुक्त में की थी।