scriptग्रामीणों ने सचिव के खिलाफ शिकायत की तो पूरे परिवार को खाद्यान्न से कर दिया वंचित | When the villagers complained against the secretary, the entire family | Patrika News
डिंडोरी

ग्रामीणों ने सचिव के खिलाफ शिकायत की तो पूरे परिवार को खाद्यान्न से कर दिया वंचित

र्दुभावनावश पात्र हितग्राहियों को अपात्र की श्रेणी में कर दिया दर्ज

डिंडोरीMay 31, 2023 / 12:08 pm

shubham singh

When the villagers complained against the secretary, the entire family was deprived of food grains.

When the villagers complained against the secretary, the entire family was deprived of food grains.

डिंडोरी/बजाग. ग्राम पंचायत भानपुर में अनियमितताओं की शिकायत करना ग्रामीणों पर भारी पड़ गया। सचिव के खिलाफ जब ग्रामीणों ने आला अधिकारियों से शिकायत की तो सचिव ने र्दुभावना बस पात्र हितग्राहियों को अपात्र की श्रेणी में दर्ज करते हुए खाद्यान से वंचित कर दिया। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जनपद सीईओ से की है। ग्रामीणो ने बताया कि सचिन मानिकपुरी, लोकेश मानिकपुरी व सालिकराम मानिकपुरी ने थाना व जनपद में लिखित शिकायत की थी कि सचिव अपने पद का दुरुपयोग करते हुए गलत तरीके से अपनी आईडी व पासवर्ड का इस्तेमाल कर योजनाओं में पात्र व्यक्तियों का नाम बिना किसी कारण से बीपीएल सूची में अपात्र करते हुए तीन परिवारों का नाम खाद्यान पोर्टल से हटाकर शासकीय योजनाओं से वंचित कर दिया है। इस संबंध में सचिव ने बताया कि मुझे कम्प्यूटर चलाना नहीं आता है तो नाम कैसे डिलीट कर सकता हूं। ग्रामीणों के द्वारा लगाए जा रहे आरोप गलत हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जिन हितग्राहियो का नाम सूची से हटाया गया है उसमें सचिन मानिकपुरी द्वारा पूर्व मे सचिव की शिकायत अधिकारियों से की जा रही थी ऐसे में सचिव ने शिकायतकर्ता के पूरे परिवार को ही खाद्यान पर्ची निरस्त कर अपात्र घोषित कर दिया। अब परिवार के लोग राशन पाने के लिए भटक रहे हैं। सचिन ने बताया कि उसे अब अपने परिवार भरण-पोषण करने के लिए महंगे दामों पर दुकान से राशन खरीदना पड़ रहा है।
इनका कहना है
मुझे शिकायत प्राप्त हुई है, मामले की जांच कराने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
एमएल धुर्वे, सीईओ बजाग

Home / Dindori / ग्रामीणों ने सचिव के खिलाफ शिकायत की तो पूरे परिवार को खाद्यान्न से कर दिया वंचित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो