
mobile
आप अपने
पार्टनर से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन क्या आप बिना मोबाइल देखे उनका नंबर बता
सकते हैं? शायद नहीं, आप में से ऎसे कई लोग होंगे जो अपने मोबाइल पर इतना ज्यादा
निर्भर करते हैं कि उन्हें अपने पार्टनर, पैरेंट्स, बच्चों यहां तक कि एमरजेंसी
नंबर भी याद नहीं रहते हैं। इन सबके लिए आप डिजीटल उपकरणों पर निर्भर करते हैं। हाल
ही हुए एक रिसर्च से ये बात सामने आई है।
शोधकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि
लोग तेजी से जानकारियां भूलते जा रहे हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि ये उनके
मोबाइल में है तो कभी भी देख लेंगे। इस समस्या को डिजीटल एम्नेंसीया (भूलने की
बीमारी) करार देते हुए वैज्ञानिकों ने कहा कि हमारे दिमाग में ये बात बस गई है कि
हमारे पास हमेशा मोबाइल और इंटरनेट रहेगा ही। इसके चलते हमारा दिमाग ज्यादातर चीजें
भूल जाता है।
कैस्परस्काई लैब शोध में बताया गया कि डिजिटल एम्नेसीया
जानकारियों को भूलने का एक स्थिति है, जिसमें आप सोचते हैं कि ये जानकारी किसी
डिजिटल डिवाइस में स्टोर होगी। 90 फीसदी अमरीकन ने इंटरनेट और फोन पर अपनी निर्भरता
स्वीकार की। 5 में से 4 महिलाएं और करीब 35 फीसदी युवाओं ने माना कि जानकारियां याद
करने कि बजाए वे अपने डिवाइस में फोटोज और कॉन्टेक्ट्स सेव करके रखते हैं।
Published on:
02 Jul 2015 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allरोग और उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
