11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Breast Cancer in Men : क्या आप जानते हैं पुरुषों को भी होता है ब्रेस्ट कैंसर, ये 5 संकेत नजरअंदाज न करें

Men Breast Cancer Symptoms : ब्रेस्ट कैंसर आमतौर पर महिलाओं में होता है, लेकिन पुरुष भी इससे अछूते नहीं हैं। 2024 में करीब 2,800 पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर पाया गया और लगभग 510 की इससे मौत हुई।

भारत

Manoj Vashisth

Jun 21, 2025

Breast Cancer in Men
Breast Cancer in Men : क्या आप जानते हैं पुरुषों को भी होता है ब्रेस्ट कैंसर, ये 5 संकेत नजरअंदाज न करें (फोटो सोर्स : Freepik)

Breast Cancer in Men : यह सच है कि ब्रेस्ट कैंसर आमतौर पर महिलाओं में पाया जाता है, लेकिन पुरुषों को भी यह बीमारी हो सकती है। हालांकि यह दुर्लभ है, पर पुरुषों में होने वाला ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer in Men) कुल मामलों का एक छोटा हिस्सा होता है। अमेरिकन कैंसर सोसाइटी (ACS) के अनुसार, 2024 में लगभग 2,800 पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर का पता चला और करीब 510 पुरुष इस बीमारी से अपनी जान गंवा देंगे।

पुरुषों में यह बीमारी ज्यादा गंभीर इसलिए हो जाती है क्योंकि उन्हें अक्सर एडवांस स्टेज (जब कैंसर शरीर के दूसरे हिस्सों में फैल चुका होता है) में इसका पता चलता है, जबकि महिलाओं में ऐसा कम होता है (पुरुषों में 48% बनाम महिलाओं में 31%)। इसकी मुख्य वजहें हैं: स्क्रीनिंग की कमी, देर से पता लगना, और जानकारी का अभाव।

ACS के मुताबिक, पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer in Men) से जीवित रहने की 5 साल की दर महिलाओं के मुकाबले कम है (पुरुषों में 84% बनाम महिलाओं में 91%), और यह हर स्टेज पर कम है। इसलिए, शुरुआती पहचान और बेहतर इलाज के लिए इसके लक्षणों के बारे में जानना बहुत ज़रूरी है।

Breast cancer: पुरुषों में भी होने लगा ब्रेस्ट कैंसर

यहां पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर के 5 लक्षण दिए गए हैं जिन्हें बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए: (Men Breast Cancer Symptoms)

स्तन के टिश्यू में गांठ या सूजन: यह सबसे आम लक्षण है। आमतौर पर यह गांठ दर्द रहित होती है और निप्पल के पास महसूस हो सकती है। अगर आपको अपने स्तन में कोई नई गांठ या सूजन महसूस हो, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।

निप्पल में बदलाव: निप्पल से खून या कोई और रिसाव होना, निप्पल का अंदर की ओर धंस जाना (उल्टा हो जाना), या निप्पल के आसपास की त्वचा में लालिमा, पपड़ी या घाव होना भी एक चेतावनी का संकेत हो सकता है।

स्तन की त्वचा में बदलाव: स्तन की त्वचा का लाल होना, डिंपल पड़ना (जैसे संतरे के छिलके जैसी), या सिकुड़ना भी ब्रेस्ट कैंसर का लक्षण हो सकता है।

यह भी पढ़ें : Lemon Rock Salt Water : बारिश में नींबू-सेंधा नमक वाला पानी क्यों है फायदेमंद?

बगल में गांठ या सूजन: कैंसर बगल में स्थित लिम्फ नोड्स में फैल सकता है, जिससे वहां गांठ या सूजन महसूस हो सकती है।

स्तन में दर्द या बेचैनी: हालांकि गांठ अक्सर दर्द रहित होती है, कुछ पुरुषों को स्तन में दर्द या किसी तरह की बेचैनी महसूस हो सकती है।

अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण महसूस होता है, तो घबराएं नहीं, लेकिन तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। शुरुआती जांच और सही समय पर इलाज से इस बीमारी से लड़ने में काफी मदद मिलती है।