16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Benefit of Gadgets for health: समय रहते अलर्ट देकर गंभीर समस्याओं से बचा रहे गैजेट्स, लोगों को मिल रहा फायदा

Benefit of Gadgets for health: अनियंत्रित धड़कन (एट्रियल फिब्रिलेशन) के कारण होने वाले हार्ट अटैक से दुनियाभर में हर वर्ष लाखों लोगों की मृत्यु होती है। हृदय से जुड़ी ऐसी समस्याओं की जांचें तो महंगी हैं, लेकिन इन्हें गैजेट्स की मदद से आसान तरीकों से डिटेक्ट किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Jyoti Kumar

Jul 25, 2023

benefit_of_gadgets_for_health.jpg

Benefit of Gadgets for health: अनियंत्रित धड़कन (एट्रियल फिब्रिलेशन) के कारण होने वाले हार्ट अटैक से दुनियाभर में हर वर्ष लाखों लोगों की मृत्यु होती है। हृदय से जुड़ी ऐसी समस्याओं की जांचें तो महंगी हैं, लेकिन इन्हें गैजेट्स की मदद से आसान तरीकों से डिटेक्ट किया जा रहा है।

ये हैं खासियत
ये वियरेबल प्रोडक्ट्स 7500 से भी अधिक शारीरिक व व्यावहारिक संकेतों को रिकॉर्ड कर सकते हैं।
वियरेबल्स व एआइ, समय पूर्व निदान, व्यक्तिगत उपचार, गंभीर रोगों का प्रबंधन जैसे तीन बड़े तरीकों से हैल्थकेयर में बदलाव ला रहे हैं।


किसी बुजुर्ग का संतुलन बिगडऩे पर सेंसर शुरुआत में ही अलर्ट दे देता है।
स्मार्ट रिंग माहवारी से जुड़े संकेत देकर गर्भधारण करने में मदद कर सकती है।

यह भी पढ़ें: Yoga for weight loss: तेजी से वजन घटाने के लिए करें ये 4 आसन, मिलेंगे गजब के फायदे

लगातार मॉनिटरिंग
स्मार्ट व एडवांस्ड वियरेबल्स हार्ट रेट को हर समय मॉनिटर करते हैं। एट्रियल फिब्रिलेशन के मामलों में अनियमित हार्ट रेट को तुरंत डिटेक्ट कर लेते हैं। ये शॉक देकर सामान्य भी करते हैं।

प्रोफेशनल्स का अपना महत्त्व
हालांकि इससे हैल्थकेयर प्रोफेशनल्स का महत्त्व कम नहीं होता, बल्कि स्मार्ट वियरेबल प्रोडक्ट्स तक सही समय पर सही जानकारी पहुंच जाती है। इससे इलाज में आसानी होती है।

यह भी पढ़ें: बिना दवा के कोलेस्ट्रॉल-ब्लड प्रेशर सहित 5 बीमारियां होंगी कंट्रोल, बस करें छोटा से ये काम

इस तरह समझें
एक जर्मन ट्रायल के अनुसार, स्मार्ट वियरेबल्स का इस्तेमाल करने वाले हृदय रोगियों की मृत्यु दर में कमी आई। साथ ही उन्हें अस्पताल में अपेक्षाकृत एक तिहाई दिन कम बिताने पड़े। इसी तरह एक हजार कदम (0.7 किमी.) और चलने से मृत्यु दर में 6-36त्नकमी आती है।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।