17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर बार-बार कटती है जीभ तो दांतों की ये समस्या है कारण, जानें

कई बार दांत टेढ़े-मेढ़े या ऊंचे-नीचे होने की वजह से भी मुंह का अंदरुनी भाग कटने लग जाता है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Nov 30, 2018

if-the-tongue-is-repeatedly-cut-this-is-the-problem-of-teeth-know

कई बार दांत टेढ़े-मेढ़े या ऊंचे-नीचे होने की वजह से भी मुंह का अंदरुनी भाग कटने लग जाता है।

अगर आप कुछ भी खाते-चबाते हैं तो बार-बार आपकी जीभ या मुंह का अंदरुनी हिस्सा कट जाता है, इसका मतलब है कि आपके दांत जरूरत से ज्यादा पैने (शार्प) हो गए हैं। पैने दांत अक्सर मुंह की परेशानियों का कारण बनते हैं। कई बार दांत टेढ़े-मेढ़े या ऊंचे-नीचे होने की वजह से भी मुंह का अंदरुनी भाग कटने लग जाता है। यह समस्या 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के बीच ज्यादा होती है।

वजह : दांतों की इनेमल लेयर के कमजोर होने,गुटखा और सुपारी जैसी कठोर चीजों के सेवन से। बच्चों में अंगूठा चूसने की आदत के कारण या सोते समय दांत किटकिटाने से भी ये ज्यादा पैने हो जाते हैं।

क्या करें -
इसके लिए दांतों की घिसाई की जाती है। दांत किटकिटाने या टेढ़े-मेढ़े दांतों को सेट करने के लिए डॉक्टर्स अलग-अलग तरह के एप्लायंसेज बनाकर दांतों में फिट करते हैं। गुटखा, मसाला या सुपारी न खाएं और खाने में कैल्शियम वाली चीजें जैसे दूध, दही, पनीर शामिल करें।