17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिसर्च स्टोरी: स्टेम सेल से ब्रेन स्ट्रोक का उपचार

ब्रेन स्ट्रोक रोग से जुड़े पांच मरीज, जो गंभीर स्ट्रोक के कारण बोलने में अक्षम हो गए थे साथ ही शरीर का एक हिस्सा संवेदना शून्य हो गया था, के बोन मैरो में खास तरह के स्टेम सेल्स प्रत्यारोपित किए, जिन्हें दिमाग में सीधे जाने वाली नस के जरिए क्षतिग्रस्त हिस्से में पहुंचाया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
brain stroke treatment from stem cells

brain stroke from stem cells

ब्रेन स्ट्रोक मरीजों के दिमाग में स्टेम सेल प्रत्यारोपित कर इलाज संभव है

लंदन स्थित इंपीरियल कॉलेज के वैज्ञानिकों ने पाया है कि ब्रेन स्ट्रोक मरीजों के दिमाग में स्टेम सेल प्रत्यारोपित कर इलाज संभव है। इससे उनकी सेहत में तेजी से सुधार पाया गया। उन्होंने रोग से जुड़े पांच मरीज, जो गंभीर स्ट्रोक के कारण बोलने में अक्षम हो गए थे साथ ही शरीर का एक हिस्सा संवेदना शून्य हो गया था, के बोन मैरो में खास तरह के स्टेम सेल्स प्रत्यारोपित किए, जिन्हें दिमाग में सीधे जाने वाली नस के जरिए क्षतिग्रस्त हिस्से में पहुंचाया गया। निष्कर्ष में चार में से तीन मरीज खुद अपनी

देखभाल में सक्षम हो गए।
एक्सपर्ट कमेंट : न्यूरोसर्जन डॉ. मनीष अग्रवाल के अनुसार फिलहाल इस तरह का इलाज केवल शोध स्तर पर है। अभी तक भारत में स्टेम सेल प्रत्यारोपण तकनीक से ल्यूकीमिया, लिम्फोमा आदि कैंसर का इलाज होता था लेकिन यदि ब्रेन स्ट्रोक के उपचार में स्टेम सेल प्रयोग में ली गई तो बेहद फायदेमंद होगा।