
इंग्लैंड की मेडिकल रिसर्च काउंसिल लैबोरेट्री फॉर मॉलिक्यूलर बायोलॉजी में हुई एक रिसर्च में यह सामने आया है कि इंसान के दिमाग का तापमान लगातार बदलता रहता है। इस रिसर्च के आने से वैज्ञानिकों ने मस्तिष्क संबंधी रोगों व समस्याओं के निदान व उपचार की उम्मीद जताई है।
यह होता तापमान
सामान्य स्थितियों में जहां औसत तापमान 101.3 डिग्री फॉरेनहाइट तक होता है, वहीं यह कई बार 104 डिग्री फॉरेनहाइट तक चला जाता है। साथ ही पुरुषों की अपेक्षा में महिलाओं में मानव मस्तिष्क का तापमान बदलने की प्रक्रिया ज्यादा होती है। हाल ही आई नई तकनीक स्कैनिंग मैग्नेटिक रेजोनेंस स्पेक्ट्रोस्कोपी (एमआरएस) से मस्तिष्क की निगरानी की गई।
क्विक रिलीफ
ताजा चोट पर कौनसा सेक करना चाहिए?
ताजा लगी चोट पर ठंडा सेक यानी बर्फ से सिकाई करें। बर्फ की सिकाई से चोट वाली जगह पर ब्लड सर्कुलेशन कम हो जाता है। इससे न केवल वहां सूजन कम होती है, बल्कि दर्द भी कम होता है। चोट पर गर्म सिकाई से वहां रक्त संचार बढऩे लगता है, जिससे सूजन, लालिमा और दर्द भी बढऩे की आशंका रहती है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Published on:
03 Sept 2023 07:08 pm
बड़ी खबरें
View Allरोग और उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
