गढ़वा थाना के नवादा गांव की रहने वाली 80 साल की श्यामदैयी कुंपर को गांव के लोगों ने बताया था कि समाहरणालय जाने से गरीबों को कंबल मिलता है। इसी उम्मीद से वह करीब 15 दिनों से एसडीओ के दफ्तर के चक्कर लगा रही थीं। सोमवार को भी इसी उम्मीद से दफ्तर पहुंची थी कि कंबल मिल जाएगा तो ठंड की रात कट जाएगी।