10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसडीओ के ऑफिस कंबल मांगने पहुंची वृद्धा, ठंड से हुई मौत 

सीएम रघुवर दास ने संज्ञान लिया है। सीएम ने आपदा विभाग से इस बाबत रिपोर्ट मांगी है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Indresh Gupta

Jan 18, 2017

cases of suicide, drank poison on wife infidelity

cases of suicide, drank poison on wife infidelity

दुमका। कंबल की आस में 15 दिन तक एसडीओ दफ्तर के चक्कर लगाने के बाद दफ्तर के पास 80 साल की वृद्धा की मौत हो गई। इस मामले में मंगलवार को सीएम रघुवर दास ने संज्ञान लिया है। सीएम ने आपदा विभाग से इस बाबत रिपोर्ट मांगी है।

क्या है मामला

गढ़वा थाना के नवादा गांव की रहने वाली 80 साल की श्यामदैयी कुंपर को गांव के लोगों ने बताया था कि समाहरणालय जाने से गरीबों को कंबल मिलता है। इसी उम्मीद से वह करीब 15 दिनों से एसडीओ के दफ्तर के चक्कर लगा रही थीं। सोमवार को भी इसी उम्मीद से दफ्तर पहुंची थी कि कंबल मिल जाएगा तो ठंड की रात कट जाएगी।

लेकिन रात से पहले ही ठंड से ठिठुर कर एसडीओ ऑफिस के करीब ही वृद्धा की मौत हो गई। गौरतलब है कि गरीबों को बांटने के लिए लाखों कंबल राज्य भर में बांटने के लिए महीने भर पहले राज्य सरकार ने भेजे थे। इनमें से 30 हजार कंबल गढ़वा को मिले थे।

इनमें से कितने कंबल बंटे यह सवाल है, सवाल यह भी है कि 15 दिन एसडीओ के चक्कर काटने के बाद भी वृद्धा को कंबल नहीं मिला तो दूर दराज के क्षेत्रों में क्या और कैसे कंबल मिलता होगा?

ये भी पढ़ें

image