1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : पत्रिका कीनोट-माय सिटी : रोटी बैंक के जनक सुभाष तालेकर डब्बावाला ने कहा- डूंगरपुर में भी चलाए रोटी बैंक ताकि कोई भूखा ना सोए

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
banswara

Video : पत्रिका कीनोट-माय सिटी : रोटी बैंक के जनक सुभाष तालेकर डब्बावाला ने कहा- डूंगरपुर में भी चलाए रोटी बैंक ताकि कोई भूखा ना सोए

डूंगरपुर : दीप प्रज्जवलन के साथ शुरू हुआ ‘राजस्थान पत्रिका कीनोट-माय सिटी कार्यक्रम’, रोटी बैंक के जनक सुभाष तालेकर डब्बावाला कर रहे है संबोधित
डूंगरपुर. मुंबई में हर रोज हजारों लोगों को खाना उपलब्ध कराने वाले रोटी बैंक के जनक सुभाष तालेकर डब्बावाला सोमवार को डूंगरपुर पहुंचे। राजस्थान पत्रिका के कीनोट-माय सिटी कार्यक्रम में डब्बावाला देश में भूखमरी और कुपोषण की समस्या से निजात पाने का मंत्र बता रहे है। कार्यक्रम सुबह साढ़े 10 बजे देश में मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल के समीप स्थित विजियाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम में दीप प्रज्जवलन के साथ शुरू हुआ। नगरपरिषद डूंगरपुर और मेडिकल कॉलेज के सह सहयोग से हो रहे कार्यक्रम में अधिकारी, जनप्रतिनिधि, शहर के गणमान्य नागरिक, विभिन्न संस्थानों व स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि, उद्यमी, युवा, विद्यार्थी आदि भाग ले रहे है। गौरतलब है कि भारत में भूखमरी और कुपोषण बड़ी समस्या है। देश में 3000 से अधिक लोग अच्छा खाना नहीं मिलने से मर जाते हैं। लाखों बच्चे कुपोषण का शिकार हैं। डूंगरपुर जिले में 50 हजार से ज्यादा बच्चे कुपोषित हैं। डब्बावाला इन्हीं समस्याओं से निपटने और हर भूखे तक निवाला पहुंचाने की मुहिम में जुटे हैं।

मेनेजमेंट के मंत्र
डब्बावाला मेनेजमेंट गुरू हैं। वे देश के कई बड़े-बड़े संस्थानों में प्रेरक वक्ता के दौर पर आमंत्रित किए जाते हैं। डूंगरपुर में भी वे युवाओं को छोटे-छोटे प्रयासों से बड़ी सफलता अर्जित करने के उपाय भी सुझा रहे है। इस दौरान ऑडिटोरियम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद है और अपने सवाल भी पूछ रहे है।

पत्रिका कीनोट
पहले केवल राजधानी में होने वाले पत्रिका के जाने माने कार्यक्रम कीनोट को अब हर जिले में शुरू किया गया है। पहले कीनोट के एक ही मंच पर अनेक वक्ता संबोधित करते थे लेकिन अब कीनोट को हर जिले-शहर से जोड़ दिया गया है। जिसके तहत राजस्थान पत्रिका के कीनोट-माय सिटी कार्यक्रम की शुरूआत डूंगरपुर से की गई है।