25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6 साल से डॉगी का दूध पीकर बड़ा हो रहा धनबाद का ये बच्चा

4 साल की उम्र से डॉगी का दूध पी रहा ये बच्चा बोल नहीं सकता

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jul 26, 2016

dog

dog

रांची। झारखंड के धनबाद में रहने वाले 10 साल के मोहित कुमार और रडयार्ड किपलिंग के मोगली में फर्क केवल इतना ही है कि मोहित के माता-पिता हैं। यह एक ऐसा बच्चा है जो बोल नहीं सकता और 4 साल की उम्र से ही कुतिया का दूध पी रहा है। दो साल की उम्र में ही मोहित ने अपनी मां का दूध पीने की आदत छोड़ दी थी और उसके दो साल बाद 4 साल की उम्र में उसने कुतिया का दूध पीने की आदत विकसित कर ली।

मोहित को जानती है सारी कुतियां
इसमें आश्चर्य वाली बात ये भी है कि धनबाद के मनैटंड की सारी कुतियां मोहित को जानती हैं। बहुत कोशिश करने के बाद भी उसके माता-पिता उसकी इस आदत को छुड़वाने में कामयाब नहीं हो पाए। इसी डर के कारण वे मोहित को स्कूल नहीं भेजा गया। मोहित के पिता सुबेदार सिंह एक जूस की दुकान चलाते हैं, वहीं उसकी मां पिंकी कुमारी घरेलू सहायिका का काम करती हैं। मोहित की मां का कहना है कि एक बार मोहित गली के कुत्तों के साथ खेल रहा था। अचानक वह एक कुतिया का दूध पीने लगा। उसके बाद से जब भी उसे मौका मिलता है वह ऐसा करने लग जाता है।

Dog

डर की वजह से स्कूल नहीं भेजा
कुतिया का दूध पीने की आदत के डर चलते घरवाले मोहित को घर से बाहर तक नहीं निकलने देते हैं। मोहित की मां ने बताया कि इसी आदत की वजह से मोहित को स्कूल नहीं जाने दिया जाता। खराब आर्थिक हालात के कारण उसके माता-पिता मोहित को डॉक्टर के पास नहीं ले जा सकते। मामला तब ज्यादा बिगड़ गया, जब दो दिन पहले एक कुतिया का दूध पीते समय कुतिया ने मोहित को काट लिया।

Dog
हो सकता है रेबीज का खतरा
इस घटना के बाद मोहित को इलाज के लिए पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया। मोहित को रेबीज से बचाने की दवाइयां दी जा रहीं हैं। साथ ही उसे कुतिया के दूध पीने की आदत को छुड़ाने के लिए भी दवाइयां दी जा रही हैं। सेंट्रल हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टर के मुताबिक कुतिया का दूध इंसान के लिए हानिकारक नहीं होता है लेकिन उससे रेबीज होने का खतरा हमेशा बना रहता है।

ये भी पढ़ें

image