27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गजब! एक हाथ से 1 मिनट में 122 नारियल फोड़कर बनाया रिकॉर्ड

अभीश पी.डोमिनिक ने बनाया 1 मिनट में 1 हाथ से सबसे ज्यादा नारियल फोड़ने का रिकॉर्ड

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 25, 2017

P dominik

हर व्यक्ति अपने—अपने फील्ड में मास्टर बनने की ख्वाहिश रखता है और उसमें रिकॉर्ड बनाने की ठान ले तो फिर कहना है क्या। हालांकि मेहनत तो सब करते हैं लेकिन कुछ ही लोग ऐसे होते हैं जो रिकॉर्ड बनाने के कठिन मुकाम पर पहुंच पाते हैं। लेकिन बात बात गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की हो तो फिर लोग एक कदम आगे निकल कर मेहनत करते हैं और उसे हासिल भी करते हैं। इसमें कई लोग अजीबोगरीब रिकॉर्ड बनाते हैं जिनको तोड़ना हर किसी के बस की बात नहीं होती। ऐसा ही एक अनोखा रिकॉर्ड केरल में एक शख्स ने भी बनाया है। यह शख्स अभीश पी.डोमिनिक हैं जिन्होंने अपने 1 हाथ से 1 मिनट में दुनिया में सबसे सबसे ज्यादा नारियल फोड़ने का रेकॉर्ड बनाया है।


बिना रुके 1 मिनट में 122 नारियल फोड़े
अभीश पी. डोमिनिक ने बिना रुके 1 मिनट में 122 नारियल फोड़ने का कारनामा कर दिखाया है। उनके इस रिकॉर्ड का विडियो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने भी अपलोड किया है। यह वीडियो जारी होने के बाद से अब लाखों बार देखा जा चुका है। हालांकि अभीष ने यह कारनामा इसी साल फरवरी में किया था लेकिन गिनीज बुक रिकॉर्ड ने इसका वीडियो 20 दिसंबर को जारी किया है।

2011 में 118 नारियल फोड़ चुके हैं
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार इससे पहले भी डोमिनिक साल 2011 में 118 नारियल फोड़ चुके हैं। उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है। डोमिनिक का कहना है कि वो एक गांव से आते हैं और गिनीज रिकॉर्ड बनाना हर किसी के लिए एक सपना होता है, लेकिन वो इसे बनाने में सफल रहे।

गजब का है ये भारतीय पहलवान! दांतों से खींचता है 2-2 कारें
आपने आज तक कई पहलवानों के बारे अजीबोगरीब कारनामों के बारे सुना होगा जो आश्चर्यजनक काम ? कर आपको चौंकाते रहते हैं। ऐसे ही एक शख्स मणिपुर के रहने वाले जबीर खान भी है जिनको देख कर बड़े-बड़े पहलवान भी हैरान रह जाते हैं। जबीर खान अपने दांतों से दो-दो वाहनों कारों को एकसाथ खींच लेते हैं। जबीर की उम्र मात्र 24 साल है। वो थोबुल जिले के जबी लिलोंग खुनोउ के रहने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने लोगों के सामने अपने दांतों से एक ऑल्टो और एक जिप्सी कार को एकसाथ खींच कर दिखाया है।