13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दावे के साथ कह सकते हैं ‘कुत्तों’ के बारे में यह रोचक तथ्य आपको नहीं होंगे पता

कहा जाता है कि कुत्ता एक ऐसा जानवर है जिसने कभी अपने मालिक से गुस्ताखी नहीं की। कुत्ता हमेशा से ही इंसानों के लिए वफादार जानवर रहा है और इंसानों ने भी कुत्तों को उतना ही प्यार दिया है..

4 min read
Google source verification

image

Rahul Mishra

Dec 22, 2016

amazing facts about dogs

amazing facts about dogs

कहा जाता है कि कुत्ता एक ऐसा जानवर है जिसने कभी अपने मालिक से गुस्ताखी नहीं की। कुत्ता हमेशा से ही इंसानों के लिए वफादार जानवर रहा है और इंसानों ने भी कुत्तों को उतना ही प्यार दिया है। दुनिया में कई लोग ऐसे भी हैं जो अपने कुत्ते को अपने बच्चे के समान ही प्यार करते हैं और उसकी देखभाल भी करते हैं।

कुत्तों से प्यार का आलम तो ऐसा ही कि एक व्यक्ति ने अपने कुत्ते से ही शादी कर ली थी. भले ही आप अपने कुत्तों से कितना भी प्यार करते हों लेकिन उनके बारे कुछ ऐसे तथ्य हैं जिन्हें आप अब तक नहीं जानते होंगे। हम आपको आज ऐसे ही तथ्यों से रूबरू कराने जा रहे हैं-

Image result for बहुत काम का है यह कुत्ता

- मनुष्यों ने लगभग 30 हज़ार साल पहले कुत्तों को पालतू जानवरों के रूप में अपने साथ रखना शुरू किया था।

- किसी समय कुत्तों और भेड़ियों के पूर्वज़ एक ही थे। इसी कारण से आज भी दोनों प्रजातियों का DNA 99.9% मिलता है।

Related image

- कुत्तों के खून 13 प्रकार के होते है जबकि मनुष्यों के खून सिर्फ चार प्रकार (O, A, B, AB) के होते हैं।

- अंतरिक्ष में जाने वाला सबसे पहला जानवर एक कुतिया थी जिसका नाम लैका (Laika) था।
Image result for लइका dog
लैका को 3 नवंबर 1957 को सोवियत संघ (रूस) द्वारा अंतरिक्ष में भेजा गया था पर अंतरिक्ष यान में अत्याधिक गर्मी की वजह से उसकी मौत हो गई।

- आमिर खान के पास एक कुत्ता है जिसका नाम शाहरुख है। आमिर ने इस पर कहा इस कुत्ते का नाम उन्होंने नहीं रखा है। आमिर के मुताबिक जब उन्होंने नया घर खरीदा तो उस घर के साथ केयर टेकर भी था। उस केयरटेकर के कुत्ते का नाम शाहरूख था। जब आमिर ने इस बारे में उससे पूछा तो उसने कहा कि इस घर में कुछ महीनों पहले शाहरुख एक विज्ञापन की शूटिंग के सिलसिले में आए थे। उसी दिन उसने एक कुत्ता खरीदा और उसका नाम शाहरुख रख दिया।

Image result for german shepherd

- एक औसत कुत्ता 2 साल के बच्चे जितना बुद्धिमान होता है और उसे 150 शब्द समझने सिखाए जा सकते हैं।

- इंसान के अलावा कुत्ता ही ऐसा जीव है जो आँखे देखकर इंसान के हाव-भाव पहचान लेता है. अगर आपको ये झूठ लगता है तो एक बार अपने पालतू कुत्ते को आँखो से डराकर जरूर देखे और उसके एक्सप्रेशन नोट करे आपको खुद पता चल जाएगा।

- कुत्ते की सूंघने की शक्ति बहुत जबरदस्त होती है। इंसान से लगभग 1,000 गुना ज्यादा. अगर उसे एक चीज सूंघने को दी जाए तो वह दोबारा उसकी गंध आसानी से पहचान लेता है। ये बीमारी तक भी सूँघ सकते है। यही कारण है कि कुत्तो का उपयोग विस्फोटक और नशीले पदार्थ पकड़ने के लिए किया जाता हैं।

Image result for बहुत काम का है यह कुत्ता

- अगर आपका कुत्ता घर से बाहर निकल गया है तो इसका पीछा मत कीजिए। फर्श पर लेट जाइए और दिखाइए की आपको चोट लगी है।आपका कुत्ता खुद ही आपको देखने के लिए लौट आएगा।

- आईसलैंड में पालतू कुत्ता रखना क़ानून के विरूद्ध है और ऐसे ही ओकलाहोमा में अगर आपने किसी कुत्ते को चिढ़ाने की कोशिश की, तो आपको हिरासत में ले लिया जाएगा।

Image result for os cachorros mais fofos do mundo

- कुत्ते को चाॅकलेट ना खिलाए। क्योकिं चाॅकलेट खाने से उसकी मौत हो सकती हैं। चॉकलेट में पाया जाने वाला एक तत्व थियोब्रोमाइन जो कि कैफीन जैसा होता हैं जो सीधा उसकी नाड़ी पर असर डालता है।

- कुतिया अपने गर्भ में 62 दिनों तक बच्चे को रखती है। कुत्ते का बच्चा जब पैदा होता है तो वह अंधा, बहरा और बिना दाँतो वाला होता है।

- ्रीक और बुलगारिया में एक युद्ध सिर्फ इसलिए लड़ा गया था क्योंकि ग्रीक का एक कुत्ता बुलगारिया का border पार कर गया था।

- एक साल की उम्र का कुत्ता उतना ही वयस्क होता है जितना 15 साल का इंसान. कुत्ता 2 साल के बच्चे जितना समझदार हो सकता है वह लगभग 150 शब्द भी सीख सकता है।

- कुत्ते भी इंसानो की तरह सपने देखते है कभी नोटिस करना अगर कुत्ता सोते हुए अपने पैर हिलाते हैं तो समझ लेना वह सपना देख रहा है। छोटा कुत्ता 10 मिनट में एक बार सपना देख सकता है लेकिन बड़ा कुत्ता एक घंटे में एक सपना देखता हैं।

Image result for 4th amendment search and seizure

- 10 साल से ज्यादा की उम्र वाले 50 प्रतीशत कुत्ते कैंसर की वजह से ही मरते हैं।

- आदमियों की तरह कुत्ते भी मोटापे की समस्या से जूझते हैं, ज्यादातर पश्चिमी देशों के कुत्ते।

- कुत्ते का दाईं तरफ पूँछ हिलाने का मतलब है कि वे खुश हैं जबकि बाईं तरफ का मतलब वे डरे हुए हैं। धीरे-धीरे हिलाते हैं तो मतलब वो संकोच कर रहे हैं और तेज तेज हिलाने का मतलब वे गुस्सा हैं।

Image result for गाड़ियों के पीछे भागना

- कुत्तों की एक खास आदत होती है गाड़ियों के पीछे भागना और भागते भी इतने गुस्से में है जैसे गाड़ी की ऐसी तैसी कर देगे। दरअसल, कुत्ते गाड़ियों के टायर पर टांग उठा कर पेशाब करके अपना इलाका तय करते हैं। ऐसे में जब कोई गाड़ी, जिसके टायर पर कुत्ते पेशाब कर चुके हों, वो दूसरे मोहल्ले से गुज़रती है तो कुत्तों को उसकी दुर्गंध आ जाती है और कुत्तों को वो सहन नहीं होती. इसलिए वो गाड़ियो के पीछे भागते है।