18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिश्तेदारों से शादी की वजह से इंडोनेशिया में फैली ये अजीब बीमारी

इस बीमारी से पीडि़त लोगों को कैदियों की तरह जंजीरों में बांधकर रखा जाता है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Apr 01, 2016

Indonesia

Indonesia

जकार्ता। इंडोनेशिया के तीन गांवों में ज्यादातर लोग एक अजीब बीमारी से पीडि़त हैं। कमपुंग इडियट यानी डाउन सिंड्रोम के कारण यहां लोग मेंटली तौर पर बीमार हैं। यह बीमारी रिश्तेदार से शादी से होने वाले बच्चों में होती है। इस बीमारी से पीडि़त लोगों को कैदियों की तरह जंजीरों में बांधकर रखा जाता है।

पोंगोरो जिले के इन तीन गांवों की आबादी 880000 है और यहां के 400 से ज्यादा लोग इस बीमारी से पीडि़त हैं। इंडोनेशिया के सिदोहारजो, करंगपटिहान, क्रेबेत गांव में 10 साल से लेकर 50 साल तक के कई लोग इस बीमारी से पीडि़त हैं। इसका सबसे बड़ा कारण अपने ही रिश्तेदारों से शादी और सेक्स करना बताया जाता है। वहीं कुछ इसका कारण कुपोषण और आयोडीन भी बताते हैं। इंडोनेशिया की सरकार ने 1970 में ही इस तरह की प्रैक्टिस पर रोक लगा दी थी।

मुस्लिम मेजोरिटी वोले इस देश की आबादी 250 मिलियन है और यहां केवल 48 मेंटल हॉस्पिटल हैं। इनमें से भी ज्यादातर शहरी इलाकों में हैं। अंधविश्वास के कारण ज्यादातर लोग इस सिंड्रोम से बीमार लोगों को हॉस्पिटल लेजाने की बजाए उन्हें जंजीर से बांधकर रखना ठीक समझते हैं।

ये भी पढ़ें

image