नई दिल्ली। हालांकि किसी गांव में जुड़वा बच्चे पैदा होना कोई आश्चर्य वाली बात नहीं, लेकिन पूरे के पूरे गांव में रहने वाले सभी लोगों के जुड़वा ही बच्चे पैदा होते हों तो सोचने वाली बात हो जाती है। केरल के मलप्पुरम शहर के नजदीक स्थित गांव कोडिन्ही में इन दिनों दुनिया भर के मीडिया और मेडिकल शोधार्थियों का जमावड़ा लगा हुआ है। इसकी वजह इस गांव में जुड़वां बच्चों का पैदा होना है। गांव के ज्यादातर दंपतियों को यहां जुड़वां बच्चे ही पैदा होते हैं। कोडिन्ही गांव में एक हजार जुड़वां बच्चे हैं। लेकिन, इन बच्चों को अपने जुड़वां होने के चलते मुसीबत झेलनी पड़ रही है। यहां इंटरनेशनल मीडिया का जमावड़ा लगा रहता है और हर कोई उनकी बाइट लेने के लिए परेशान रहता है।