
Yoga Video
नई दिल्ली। आजकल योगा की प्रेक्टिस के बढ़कर एक वीडियो इंटरनेट पर आ रहे हैं। ऎसे
में एक ऎसा वीडियो भी आया है जो अनोखा तथा दिलचस्प है। एक महिला द्वारा बनाए गए
अपने हॉट योगा के इस वीडियो पर एक बिल्ली ने पानी फेर दिया। इसके बावजूद उसने यह
वीडियो इंटरनेट पर पोस्ट कर दिया जिसके बाद यह वायरल हो गया।
यह भी देखें- अमरीकी प्रोफेसर की "बॉलीवुड" स्टाइल से उड़े ऑटो वाले के होश!
कैमरे के सामने आकर बिल्ली ने दिया पोज
दअसल
यह महिला अपने योगा प्रेक्टिस का वीडियो शूट कर रही थी, उसी दौरान एक बिल्ली कैमरे
के सामने आकर बैठ गई यानि खुद का पोज देने लगी। योगा कर रही महिला को तब पता लगा जब
वो पूरे स्टेप्स कर चुकी थी। हालांकि बाद में उसने खुद आकर कैमरे को बिल्ली के
सामने से हटा दिया।
देखें वीडियो
Published on:
07 Jul 2015 11:05 am

बड़ी खबरें
View Allदुनिया अजब गजब
ट्रेंडिंग
