31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला ने बनाया हॉट योगा वीडियो, बिल्ली ने उड़वाई खिल्ली

महिला द्वारा योगा की प्रेक्टिस वाला यह वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jul 07, 2015

Yoga Video

Yoga Video

नई दिल्ली। आजकल योगा की प्रेक्टिस के बढ़कर एक वीडियो इंटरनेट पर आ रहे हैं। ऎसे
में एक ऎसा वीडियो भी आया है जो अनोखा तथा दिलचस्प है। एक महिला द्वारा बनाए गए
अपने हॉट योगा के इस वीडियो पर एक बिल्ली ने पानी फेर दिया। इसके बावजूद उसने यह
वीडियो इंटरनेट पर पोस्ट कर दिया जिसके बाद यह वायरल हो गया।


यह भी देखें- अमरीकी प्रोफेसर की "बॉलीवुड" स्टाइल से उड़े ऑटो वाले के होश!


कैमरे के सामने आकर बिल्ली ने दिया पोज
दअसल
यह महिला अपने योगा प्रेक्टिस का वीडियो शूट कर रही थी, उसी दौरान एक बिल्ली कैमरे
के सामने आकर बैठ गई यानि खुद का पोज देने लगी। योगा कर रही महिला को तब पता लगा जब
वो पूरे स्टेप्स कर चुकी थी। हालांकि बाद में उसने खुद आकर कैमरे को बिल्ली के
सामने से हटा दिया।


देखें वीडियो


ये भी पढ़ें

image
Story Loader