गैर हिन्दीभाषी स्पर्धा में गुरुवार को संगतकार में हारमोनियम पर भारत भूषण परगनिया, की- बोर्ड पर युगल साहू, बैंजो पर डायमंड साहू, बांसूरी-शहनाई- भोला यादव, तबला जितेन्द्र साहू, ढोलक पर रेखराम साहू और ऑक्टोपेड पर पूनम साहू ने संगत की। इसके साथ ही भालचंद शेजेकर, दीपेन्द्र हालदार, दुष्यंत हरमुख ने भी बीच-बीच में गायकों का साथ निभाया।