2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुबेर का खजाना होगा आपके हाथ, सिर्फ करना होगा ये काम

विघ्नों को दूर कर मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए गणेश चतुर्थी पर ऐसे करें मंत्रोच्चारण

2 min read
Google source verification
ganesh ji

कुबेर का खजाना होगा आपके हाथ, सिर्फ करना होगा ये काम

नई दिल्ली। सभी का सपना अमीर बनने का होता है। हर कोई चाहता है कि उसके पास शान-ओ-शौकत की सारी चीजें हो और वो आराम से अपनी जिंदगी बिता सके। अपने इस सपने को पूरा करने के लिए गणेश चतुर्थी का समय सबसे बेहतर है। इस दिन कुछ खास तरीकों से पूजा करने पर आपकी इच्छा पूरी हो सकती है।

1.जो लोग अमीर बनना चाहते हैं वो गणेश चतुर्थी के पहले दिन ॐ नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा। मंत्र का 11 व 21 बार जप करें, ऐसा करने से उनके घर में धन-सम्पत्ति की वृद्धि होगी।

2.सभी मनोकामनाओं की पूर्ति एवं कष्टों से मुक्ति पाने के लिए ॐ गं गणपतये नम:। मंत्र का 11, 21 एवं 51 बार पाठ करें। ऐसा करने से जल्द ही आपकी सारी इच्छाएं पूरी हो जाएंगी, इससे गणपति की आप पर हमेशा कृपा भी बनी रहेगी।

3.अगर आपके जीवन में तमाम बाधाएं आ रही हैं और आप चाहकर भी इनसे नहीं निकल पा रहे हैं तो गणेश चतुर्थी के तीसरे दिन गणपतिर्विघ्नराजो लम्बतुण्डो गजाननः। द्वैमातुरश्च हेरम्ब एकदन्तो गणाधिपः॥ विनायकश्चारुकर्णः पशुपालो भवात्मजः। द्वादशैतानि नामानि प्रातरुत्थाय यः पठेत्‌॥ विश्वं तस्य भवेद्वश्यं न च विघ्नं भवेत्‌ क्वचित्‌। मंत्र का जाप करें। इससे गणेश जी आपके सभी कष्ट हर लेंगे।

4.जो लोग जीवन में तरक्की करना चाहते हैं वो गणेश चतुर्थी के पांचवे दिन वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ निर्विघ्नं कुरु मे देव। मंत्र का 51 बार जाप करें। इसके बाद भगवान को मोदक का भोग लगाएं। ऐसा करने से आपकी सारी परेशानियां दूर हो जाएगी और आपके काम बनने लगेंगे।

5.नौकरी से लेकर शादी तक किसी भी मनोकामना की पूर्ति के लिए ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात। मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से गणपति प्रसन्न होंगे और आपकी इच्छाएं पूरी होंगी।

6.अगर आप दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हैं व परिवार मे क्लेश को दूर करना चाहते हैं तो गणेश चतुर्थी के सातवें दिन ॐ ग्लौम गौरी पुत्र, वक्रतुंड, गणपति गुरू गणेश। ग्लौम गणपति, ऋद्धि पति, सिद्धि पति। करों दूर क्लेश। मंत्र का जाप करें, इससे लोगों का ध्यान आपकी ओर खिंचेगा और वे आपकी बात मानेंगे।

7.अगर आप गणेश जी से विद्या और बुद्धि का आशीष पाना चाहते हैं तो चतुर्थी के आठवें दिन श्री गणेश बीज मंत्र ऊँ गं गणपतये नमः। मंत्र का जाप करें। इससे आपकी स्मरण शक्ति तेज हो जाएगी। साथ ही आप बहुत समझदार बन जाएंगे।

8.गणेश चतुर्थी के पूरे 11 दिनों तक सुबह उठते ही गणेश जी का प्रातर्नमामि चतुराननवन्द्यमानमिच्छानुकूलमखिलं च वरं ददानम्। तं तुन्दिलं द्विरसनाधिपयज्ञसूत्रं पुत्रं विलासचतुरं शिवयोः शिवाय। मंत्र का जाप करना चाहिए। इससे व्यक्ति का पूरा दिन अच्छा जाएगा और लोग उनसे खुश रहेंगे।

9.गणेश जी को प्रसन्न करने और समाज में मानप्रतिष्ठा पाने के लिए गजाननं भूतगणादिसेवितं कपित्थजम्बूफलचारु भक्षणम्ं। उमासुतं शोकविनाशकारकं नमामि विघ्नेश्वरपादपङ्कजम्। मंत्र का जाप करें।

10.शत्रुओं के नाश एवं उनकी बुरी नजर से रक्षा के लिए आप गणेश चतुर्थी के नौवें दिन रक्ष रक्ष गणाध्यक्ष रक्ष त्रैलोक्यरक्षकं। भक्तानामभयं कर्ता त्राता भव भवार्णवात। मंत्र का जाप करें, इससे आपके दुश्मन आपका बाल भी बांका नहीं कर पाएंगे।