
5.पर्स में कभी भी चाबियां नहीं रखनी चाहिए। इससे िफजूलखर्च बढ़ता है। इससे बचने के लिए आप चाबी को अपनी जेब में रखे। जबकि पर्स में आप कोई लाल रंग का रुमाल रखें। 6.वास्तु शास्त्र के मुताबिक पर्स में कभी—भी नोट और सिक्के एक साथ नहीं रखने चाहिए। इससे धन खर्च होता है। इससे बचने के लिए आप पर्स के एक पॉकेट में नोट रखें और दूसरे में केवल सिक्के।
Published on:
17 Apr 2018 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allदस का दम
ट्रेंडिंग
