25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बटुक भैरव जयंती : आज भैरव जी की पूजा में करें इन 10 चीजों का प्रयोग, संवर जाएगी किस्मत

बटुक भैरव जयंती पर शिवलिंग पर चढ़ा दें कच्चा दूध, मिलेगा पुण्य फल काले कुत्ते को सरसों का तेल लगी हुई रोटी खिलाने से दूर होगा दुर्भाग्य

2 min read
Google source verification

image

Soma Roy

Jun 10, 2019

batuk bhairav jayanti 2019

बटुक भैरव जयंती : आज भैरव जी की पूजा में करें इन 10 चीजों का प्रयोग, संवर जाएगी किस्मत

नई दिल्ली। बटुक भैरव को शिव जी का ही रूप माना जाता है। ऐसे में सोमवार के दिन बटुक भैरव जयंती के पड़ने से इसका महत्व और भी ज्यादा बढ़ गया है। इस साल यह पर्व 10 जून यानि आज पड़ा है। रूद्रमायल तंत्र के अनुसार आज के दिन शिव जी और भैरव बाबा की पूजा करने से शत्रु से रक्षा समेत राहु-केतु ग्रह के दुष्प्रभावों से बचा जा सकता है। अगर आज के दिन पूजा में कुछ खास चीजों का प्रयोग करें तो व्यक्ति का भाग्य खुल सकता है।

1.बटुक जयंती के दिन भैरव बाबा की सवारी श्वान यानि कुत्ते की पूजा करने और उसे दूध पिलाने से भगवान प्रसन्न होते हैं। इससे जीवन में आने वाली मुसीबतों से बचाव होता है।

2.पंडित दीनानाथ चतुर्वेदी के अनुसार बटुक जयंती के दिन घर में भैरव यंत्र की स्थापना करना भी शुभ होता है। इससे नजर दोष एवं बुरी बलाओं से बचाव होता है।

13 जून को पड़ेगी निर्जला एकादशी, इस दिन भूलकर भी न करें ये 10 काम

3.बटुक जयंती के दिन काले कुत्ते की पूजा फलदायी मानी जाती है। इसलिए आज के दिन उसे सरसों के तेल लगी हुई रोटियां खिलाएं। इस दौरान ॐ बटुक भैरवाय नमः मंत्र का जाप करें। इससे आपका दुर्भाग्य दूर होगा।

4.अशुभ ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए भैरव जयंती के दिन शिव जी की पूजा करेंं। इस दौरान शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं, इससे आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी होंगी।

5.भैरव जयंती के दिन भैरव बाबा को सफ़ेद फूल ,केला ,लड्डू ,तुलसी पत्ते और पंचामृत चढ़ाएं। साथ ही खीर, आटे या मावे के लड्डू, बेसन के लड्डू एवं तले हुये पकवान अर्पित करें। इससे देव प्रसन्न होंगे।

bhairav jayanti 2019" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/06/10/batuk1_4689479-m.jpg">

6.भैरव जयंती के दिन दीपदान का विशेष महत्व है। माना जाता है कि ऐसा करने से बटुक भैरव प्रसन्न होते हैं। इससे मुसीबतों से भी बचाव होता है।

7.बटुक जयंती के दिन सरसों के तेल में उड़द के पकौड़े, पापड़, पूए आदि तल कर किसी शनि मंदिर में रख आए या गरीबों को बांट दें। ऐसा करने से शनि दोष से भी छुटकारा मिलेगा।

8.जिन लोगों की शादी नहीं हो रही है उन्हें आज के दिन भैरव बाबा को सिंदूरी रंग का चोला चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से आपकी किस्मत आपका साथ देने लगेगी।

9.अगर आपका प्रमोशन नहीं हो पा रहा है तो काले रंग की गाय को रोटी खिलाएं। ऐसा करने से आपके सारे काम बनने लगेंगे।

10.बटुक जयंती के दिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाने से भी लाभ होता है। इससे कर्ज से छुटकारा मिलता है। साथ ही धन—धान्य की भी वृद्धि होती है।