30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस 11 दिन कर लें काली मिर्च का यह उपाय, जिंदगी में होगी अच्छे कामों की शुरूआत

काली मिर्च के कुछ उपाय करने से बड़े-बड़े विपत्तियों से मुक्ति मिलती है और धन की कमी तुरंत खत्म होती है।

2 min read
Google source verification

image

Nitin Sharma

Dec 05, 2018

black pepper

बस 11 दिन कर लें काली मिर्च का यह उपाय, जिंदगी में होगी अच्छे कामों की शुरूआत

नई दिल्ली। काली मिर्च को शरीर के लिए तो फायदेमंद माना ही जाता है इसके साथ ही काली मिर्च के ज्योतिषशास्त्र में ऐसे उपाय बताए गए हैं जिन्हे करने से जीवन के रूके हुए काम पूरे हो सकते हैं। काली मिर्च के कुछ उपाय करने से बड़े-बड़े विपत्तियों से मुक्ति मिलती है और धन की कमी तुरंत खत्म होती है। आइये जानते है काली मिर्च का वह उपाय जो आपकी जिंदगी बदल सकता है।

1.अगर जीवन में रूपए पैसों की कमी परेशान कर रही है तो काली मिर्च का यह टोटका इसके लिए एक चमत्कारी उपाय है और इसे करने से धन लाभ जरूर होता है।0

2.काली मिर्च का उपाय करने से ग्रह दोष के कारण होनी वाली धन हानी, स्वास्थय हानी और अन्य सम्सयाओं पर लगाम लगाई जा सकती है।

3.काली मिर्च के 11 दाने सिर से 7 बार घुमाकर बहते पानी में प्रवाहित कर दें और फिर पीछे मुड़कर देखे बिना वहां से निकल जाएं इससे धन में बरकत होती है।

4.काली मिर्च का उपाय आपको लगातार 11 दिन तक करना है और उसके बाद आपके जीवन में इसके अच्छे प्रभाव नजर आएंगे।

5.घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव ना हो इसके लिए काली मिर्च के 5 दानों को लाल कपड़े में बांधकर घर के मुख्य गेट पर किसी कोने में बांध दे।

6.बुरी नजर से बचने के लिए काली मिर्च के कुछ दाने अपने पर्स में डालकर रखें और बुरी नजर के दुष्प्रभाव से बचें।

यह भी पढ़े- बुधवार के दिन करें यह काम,हर कार्य में जरूर मिलेगी सफलता

7.काली मिर्च के दानों को सिर से शुरू करके पैरों तक ग्यारह बार घूमाने के बाद उन्हे किसी चौराहे पर रख दें इससे आपके ऊपर आने वाले समस्याओं का निवारण होता है।

8.काली मिर्च को बहते पानी में प्रवाहित करने से इच्छा के अनुसार काम होते हैं और रूके हुए काम पूरे होते हैं।

9.काली मिर्च के दानों को चौराहे पर रखने से माना जाता है कि आपको आकस्मिक धन प्राप्ति होती है और कहीं फसा हुआ पैसा वापस मिलने के रास्ते खुलते हैं।