22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में शंख रखने से होता है धन लाभ, स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी

शंख की आवाज़ नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करती है। इसे बजाना स्वास्थ्य के लिए भी उपयोगी बताया गया है।

2 min read
Google source verification

image

Nitin Sharma

Mar 06, 2019

नई दिल्ली। सनातम मान्यताओं के अनुसार घर में शंख रखने की मान्यता है। घर में शंख रखने के बारे में कहा जाता है कि यह बहुत ही शुभ होता है क्योंकि इसमें भगवान विष्णु निवास करते हैं। अक्सर भगवान विष्णु के चित्रों और मूर्तियों में देखा जाता है कि वे अपने हाथ में शंख पकड़े रहते हैं। प्रत्येक धार्मिक कार्य में शंख बजाने से और शंख की पूजा करना लाभकारी माना जाता है।

1.कहते हैं की जिस भी घर में शंख होता है वहां भगवान विष्णु वास करते हैं और स्वतः ही उस घर में उनकी पत्नी और धन की देवी लक्ष्मी जी भी वास करती है।

2.पूजा कार्य में शंख बजाना तो महत्वपूर्ण माना जाता है ही साथ ही इससे सेहत को भी कई तरह के फायदे मिलते हैं।

3.पूजा में शंख बजाने के महत्व के बारे में कहा जाता है कि इससे वातावरण की शुद्धि होती है और देवी-देवता इसकी आवाज़ से आकर्षित होते हैं।

4.रोज़ाना घर में पूजा के बाद शंख बजाने से तेज़ी से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और अनिष्टकारी दृष्टि एवं दोष समाप्त होते हैं।

बुधवार के दिन गणेश जी को ऐसे करें प्रसन्न, मिलेगा मनवांछित फल

5.घर में पूजा स्थान पर शंख रखने से धन-धान्य में वृद्धि की संभावना बनती है परिवार के लोगों की आर्थिक तंगी दूर होती है। साथ ही कहते हैं कि जहां तक शंख की आवाज़ पहुँचती है वह पूरा क्षेत्र पवित्र होता जाता है।

6.ब्रह्मवैवर्त पुराण में बताया गया है कि शंख में जल भरकर रखने के बाद घर की हर दिशा में छिड़कने से घर की शुद्धि होती है।

7.शंख की पूजा करने से इच्छा पूर्ति होती है और नुकसान पहुंचाने वाली दुष्ट प्रवृत्ति की आत्माएं आपसे दूरी बनाकर रखती हैं।

8.वैज्ञानिक तौर पर भी शंख की आवाज़ को फ़ायदेमंद बताया गया है इससे जीवाणुओं और कीटाणुओं का नाश होता है।

9.वास्तुशास्त्र के मुताबिक शंख में कई ऐसे गुण होते हैं जो पॉजिटिव एनर्जी को आकर्षित करते हैं और नेगेटिव एनर्जी को खत्म करते हैं।