13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैतून के तेल समेत लगाएं ये 10 चीजें, ​बिना स्ट्रे​टनिंग के घुंघराले बाल होंगे सीधे

बालों को सीधा करने के लिए दूध और शहद का इस्तेमाल फायदेमंद होता है घरेलु नुस्खों के इस्तेमाल से बाल मजबूत होंगे, इससे चमक भी बढ़ेगी

2 min read
Google source verification
straighten hair

जैतून के तेल समेत लगाएं ये 10 चीजें, ​बिना स्ट्रे​टनिंग के घुंघराले बाल होंगे सीधे

नई दिल्ली। ज्यादातर लोगों को सीधे बाल पसंद होते हैं। मगर कई लोगो के बाल घुंघराले होते हैं। ऐसे में इन्हें सीधे करने के लिए वे स्ट्रेटनिंग और रिबांडिंग आदि ब्यूटी तकनीकों का इस्तेमाल करते हैं। मगर इन चीजों के ज्यादा इस्तेमाल से बालों के डैमेज होने का खतरा रहता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलु नुस्खों के बारे में बताएंगे, जिनमें बिना स्ट्रेटनिंग के कर्ली बालों को बिल्कुल सीधा किया जा सकता है।

1.घुंघराले बालों को बिना किसी ब्यूटी प्रोडक्ट्स के सीधा करने के लिए अंडे और जैतून के तेल का इस्तेमाल बहुत कारगर साबित होता है। इसके लिए अंडे और जैतून का तेल बहुत फायदेमंद होता है। इसे लगाने के लिए दो अंडे में एक तिहाई जैतून का तेल मिलाकर मिक्स कर लें। अब सप्ताह में दो से तीन दिन इसे लगाएं। ऐसा करने से बाल सीधे और चमकदार हो जाएंगे।

2.दूध और शहद के इस्तेमाल से भी कर्ली बालों को सीधा किया जा सकता है। चूंकि दूध में प्रोटीन की अच्‍छी मात्रा होती है। इसलिए ये बालों को नर्म और चमकदार बनाने में मदद करता है। वहीं शहद में मौजूद एंटी आॅक्सिडेंट बालों को उलझने से बचाते हैं।

3.नारियल तेल में आधा कप एलोवेरा जेल को मिलाकर बालों में लगाने से घुंघरालापन कम हो जाएगा। इस उपाय को सप्ताह में तीन से चार दिन करें।

4.अरंडी के तेल को हल्‍का गर्म करके इससे सिर की मालिश करें। अब एक तौलिया को गर्म पानी में डूबोकर निचोड़ लें और अपने बालों में लपेट लें। अब इसे लगभग 30 से 45 मिनट के छोड़ दें। बा में हर्बल शैम्पू से बाल धो लें। ऐसा नियमित रूप से करने पर जल्द ही बाल नर्म और सीधे हो जाएंगे।

5.घुंघराले बालों को सीधा करने के लिए एक जग पानी में सिरके की कुछ बूंदें डालकर इससे हेयर धोएं। ऐसा करने से बाल चमकदार और सीधे होंगे।

6.नारियल तेल, नींबू का रस और दो चम्मच दूध मिलाकर बालों में लगाने से कर्ली बाल ठीक होते हैं। इससे हेयर्स मुलायम भी बनते हैं।

7.घुंघराले बालों को परमानेंट सीधा करने के लिए 2 पके केले, 2 चम्‍मच शहद, 2 चम्‍मच जैतून का तेल और 2 चम्‍मच दही मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे 20 मिनट के लिए बालों में लगा रहने दें। अब नॉर्मल पानी से धो लें। उस दिन शैम्पू का इस्तेमाल न करें तो ज्यादा अच्छा होगा।

8.बालों को सीधा करने के लिए आधे पके हुए पपीते में एक केले को मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस मास्क को करीब 45 मिनट के लिए बालों में लगा रहने दें। अब किसी हर्बल शैम्पू से बाल धो लें। ये प्रक्रिया सप्ताह में एक बार जरूर करें।

9.कर्ली बालों से छुटकारा पाने के लिए 1 अंडे का सफेद भाग, 5 बड़े चम्‍मच चावल का आटा, 1 कप मुल्‍तानी मिट्टी और आधा कप दूध मिलाकर एक मास्क बना लें। अब इसे बालों में आधे घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें। इससे बाल मुलायम और सीधे हो जाएंगे। ये प्रक्रिया सप्ताह में दो बार करें।

10.बालों को बिना स्ट्रेटनिंग के सीधा बनाने के लिए नारियल को कद्दूकस करके उसका दूध निकाल लें। अब उसे पूरे बालों में लगाएं। अब इसे रातभर छोड़ दें। अगले दिन बाल धो लें। अगर उस दिन शैम्पू का इस्तेमाल न करें तो असर दोगुना होगा। इससे आपके बाल जल्द ही सीधे हो जाएंगे।