22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीपल के पत्ते पर यह मंत्र लिखकर चढा़एं भगवान विष्णु को, रातों-रात होगी धन वर्षा

पीपल के पेड़ में देवी-देवताओं का वास होता है। पीपल के पत्तों का यह उपाय करने से सफलता मिलती है। मनोकामना बहुत जल्दी पूरी होती है।

2 min read
Google source verification

image

Nitin Sharma

Feb 19, 2019

पीपल के पत्ते पर यह मंत्र लिखकर चढा़एं भगवान विष्णु को, रातों-रात होगी धन वर्षा

पीपल के पत्ते पर यह मंत्र लिखकर चढा़एं भगवान विष्णु को, रातों-रात होगी धन वर्षा

नई दिल्ली। दुनिया में हर इंसान के मन की चाहत होती है कि वह अमीर बने और अपने परिवार के लोगों की हर इच्छा को पूरा करने में समर्थ हो। हर व्यक्ति चाहता है उसके पास कभी भी धन-दौलत की कमी ना हो लेकिन जीवन में कुछ प्रकार की स्थितियाँ ऐसी भी होती हैं जो व्यक्ति को असफल बनाती है। हर काम में किसी ना किसी कारण रूकावट आती ही रहती है तो ऐसे में अगर आप भी इस उपाय को कर लेते हैं तो असफलता को सफलता में बदल सकते हैं और उपाय से लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

1.इस उपाय को करने वाला व्यक्ति रातों-रात बेशुमार धन और दौलत का मालिक बन सकता है और उसके जीवन की दरिद्रता खत्म होती है।

2.पीपल के पत्ते का इस्तेमाल करने से इस उपाय को खासतौर लाभकारी बनाया जा सकता है और आसानी से भगवान का आशीर्वाद प्राप्त कर में सहायता मिलती है।

3.शास्त्रों में पीपल के पेड़ पर देवी-देवताओं का वास माना गया है और इसका पूजन करने से वे प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति का जीवन ख़ुशियों से भर देते हैं।

4.इस उपाय को करने के लिए पीपल के 11 पत्ते लें और इनपर हल्दी से ‘ॐ नमोः भगवते श्री विष्णु रूपाय नमः’ मंत्र लिखें।

यह भी पढ़ें- अच्छी नौकरी पाने के लिए ज़रूर करें यह काम, जल्द मिलेगा इसका लाभ

5.साथ ही ध्यान रखें कि इस मंत्र का अधिक लाभ प्राप्त करना है तो गुरूवार का दिन चुनें क्योंकि गुरूवार का दिन भगवान विष्णु का दिन माना जाता है।

6.इन पत्तों को घर के प्रत्येक कोने में, मंदिर में, दरवाज़े पर टाँग दें और पैसे रखने के स्थान पर रख दें इससे बहुत जल्दी धन लाभ प्राप्त होता है।

7.साथ ही इस दिन भगवान विष्णु के समक्ष पीले वस्त्र और चने की दाल चढ़ाने से बहुत जल्दी भगवान आपकी मनोकामना पूरी करते हैं।

8.जल्दी धन वान बनने के लिए और भगवान की कृपा प्राप्त करने के लिए भगवान विष्णु को पीले फूल भी चढ़ा सकते हैं।

9.पीपल के पत्तों का यह उपाय बहुत जल्दी आपके घर की दरिद्रता का नाश कर दरवाज़े में नकारात्मक ऊर्जा को प्रवेश करने से रोकता है।

10.पीपल के पेड़ पर नियमित रूप से जल भी चढ़ा सकते हैं और सांय काल दीपक जलाने से भी जीवन के तमाम दोष समाप्त होते हैं।

यह भी पढ़ें- किस्मत खोल देंगे वास्तु के यह उपाय, करने से हर काम में मिलेगी सफलता