27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhai Dooj:ये खास 10 मैसेज भेजे अपनों को, भाई-बहन के बीच दोगुना हो जाएगा प्यार

कार्तिक मास की द्वितीया को मनाया जाता है भाई दूज

2 min read
Google source verification
bhai dooj 2019

नई दिल्ली: हर साल दीवाली के बाद भाई दूज का त्यौहार आता है। इसे कार्तिक मास की द्वितीया को मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों को अपने घर बुलाकर तिलक लगाती हैं। साथ ही उनकी लंबी उम्र की कामना भी करती हैं। भाई बहन को गिफ्ट देता है। साथ ही इस दिन अगर आप अपनी बहन से दूर हैं या फिर आप अपनी बहन को कोई खास संदेश देना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए मैसेज का प्रयोग कर सकते हैं।

थाल सजा कर बैठी हूं अंगना

तू आजा अब इंतजार नहीं करना

मत डर अब तू इस दुनिया से

लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे

भाई दूज की शुभकामनाएं!

भाई दूज का है आया है शुभ त्योहार

बहनों की दुआएं भाइयों का प्‍यार

भाई बहन का ये है अनमोल रिश्ता

बना रहे यह बंधन हमेशा।

दीप है जगमगाते, झूम रहा संसार

कहना चाहते है, हम फिर से एक बार मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार

भाई दूज का त्योहार है, भईया जल्दी आओ,

अपनी प्यारी बहना से तिलक लगवाओं!!

हैप्पी भाई दूज!

दिल की यही है कामना

खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी कामयाबी आपके कदम चूमे

हमेशा प्‍यार से सजे हमारा बंधन

मेरे साथ हमेशा यूं ही रहना भैया

हे ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई

मेरी मां का दुलारा है मेरा भाई

ना देना उसे कोई कष्ट भगवान

जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन

नासमझ है तेरी गुड़ियागुस्ताखी उसकी माफ कर

पड़ गई जो धूल स्नेह परचल उसको अब साफ कर।

हे ईश्वर बहुत प्यारी है मेरी बहन,

मेरी मां की दुलारी है मेरी बहन,

ना देना उसे कोई भी कष्ट भगवान,

जहां भी हो, खुशी से बीते उसका जीवन।।

बहन चाहे भाई का प्यार,

नहीं चाहिए महंगे उपहार,

रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,

मिले मेरे भाई को खुशियां अपार।। भाई दूज की शुभकामनाएं!!

भैया दूज का त्यौहार है

भाई को तिलक लगाने के लिए बहना तैयार है

जल्दी से लगवा लो तिलक मेरे भैया

आपसे गिफ्ट लेने के लिए ये बहना तैयार है।