11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चैत्र नवरात्रि 2019 : अखंड ज्योति जलाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, पड़ सकते हैं लेने के देने

चैत्र नवरात्रि में जलाई जाने वाली अखंड ज्योति के लिए हमेशा पीतल या मिट्टी के दीये का इस्तेमाल करें ज्योति को कभी भी जमीन पर सीधे नहीं रखना चाहिए। इसके नीचे चावल जरूर बिछाएं

2 min read
Google source verification
akhand jyot

चैत्र नवरात्रि 2019 : अखंड ज्योति जलाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, पड़ सकते हैं लेने के देने

नई दिल्ली। चैत्र नवरात्रि में देवी दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है। उन्हें प्रसन्न करने एवं घर में सुख-शांति बनाए रखने के लिए अखंड ज्योति जलाई जाती है। मगर ज्योति जलाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। क्योंकि इस दौरान हुई चूक आपको मुसीबत में डाल सकती है।

चैत्र नवरात्रि 2019 : इन 10 महाउपायों से करें नौ दुर्गा को प्रसन्न, मिलेंगी सारी खुशियां

1.अखंड ज्योति जलाते समय पीतल एवं मिट्टी के दीये का इस्तेमाल करें। इसके अलावा किसी अन्य धातु का प्रयोग न करें। क्योंकि शास्त्रों में महज इन दो धातुओं को ही पूजन के लिए शुभ माना गया है। इसके अतिरिक्त किसी और मेटल में दीया जलाने से पूजन का लाभ नहीं मिलेगा।

2.पंडित रवि दुबे के अनुसार अखंड ज्योति कभी भी जमीन में रखकर नहीं जलानी चाहिए। इससे घर में दरिद्रता आ सकती है। शास्त्रों के अनुसार इसे रखने से पहले जमीन में सिंदूर या हल्दी से रंगे हुए चावल बिछा लें। आप चाहे तो चावलों से अष्टदल बनाकर उस पर अखंड ज्योत रख सकते हैं।

3.अखंड ज्योति जलाते समय उसकी बाती का विशेष ख्याल रखें। शास्त्रों के मुताबिक दीपक में कच्चे सूत का प्रयोग करें। क्योंकि ये शुद्ध होता है। इसके अलावा किसी अन्य चीज की बाती जलाने से नकारात्मकताओं से छुटकारा नहीं मिलेगा।

4.पंडित रवि दुबे के अनुसार अखंड ज्योति जलाते समय उसकी बाती की लंबाई सवा हाथ रखें। इसे पूजन के लिए शुभ माना जाता है। इससे छोटी बाती रखने पर इसे बार-बार हटाना पड़ेगा। इससे पूजा भंग हो सकती है।

5.अखंड ज्योति में उसमें इस्तेमाल किया जाने वाला तरल भी महत्वपूर्ण होता है। नियमानुसार अखंड ज्योत हमेशा देसी घी से जलानी चाहिए। इससे घर में सुख-शांति आती है। आप चाहे तो सरसों के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

घर के मेन गेट पर हल्दी से बना लें ये निशान, टल जाएगी सारी मुसीबतें

6.आमतौर पर सरसों के तेल का दीया घर से नकारात्मकता दूर करने के लिए किया जाता है। इसे अखंड ज्योति में इस्तेमाल करने के लिए इसके साथ थोड़ा केसर भी मिलाएं।

7.शास्त्रों के अनुसार अखंड ज्योति की दिशा भी बेहद महत्वपूर्ण होती है। अगर घी का दीपक जलाया जाए, तो यह देवी के दाईं ओर रखा जाना चाहिए। वहीं तेल का दीपक होने पर इसे बाईं ओर रखें।

8.अखंड ज्योति जलाने के बाद घर कभी भी इन नौ दिनों के लिए खाली न छोड़े। क्योंकि आपकी गैरमौजूदगी में दीये का तेल खत्म हो सकता है, दीया बुझ सकता है। ऐसा होने पर आपको अशुभ संकेत मिल सकते हैं।

9.अखंड ज्योति घर में रखते समय पूजा स्थान को साफ रखें। इससे देवी मां का वास होता है। क्योंकि घर में गंदगी रहने से देवी मां नाराज हो सकती हैं। इससे धन का नाश हो सकता है।

10.अगर आप नवरात्रि में अखंड ज्योति जला रहे हैं दो नौ दिनों तक प्याज, लहसुन और मांसाहारी भोजन का सेवन न करें, न ही इसे घर में पकाएं। क्योंकि ये सभी चीजें नकारात्मकता को बढ़ावा देती हैं।