11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चैत्र नवरात्रि 2019 : इन 10 महाउपायों से करें नौ दुर्गा को प्रसन्न, मिलेंगी सारी खुशियां

देवी मां का आशीष पाने के लिए उन्हें कमल के पुष्प अर्पित करें पूजा में हुई भूल के प्रायश्चित के लिए नवरात्रि पर दुर्गा सप्तशती का पाठ करें

2 min read
Google source verification
navratri upay

चैत्र नवरात्रि 2019 : इन 10 महाउपायों से करें नौ दुर्गा को प्रसन्न, मिलेंगी सारी खुशियां

नई दिल्ली। चैत्र नवरात्रि का पर्व 6 अप्रैल से शुरू हो रहा है, जो कि 14 अप्रैल तक चलेगा। ऐसे में इन नौ दिनों में देवी मां को प्रसन्न करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में बताए गए कुछ विशेष उपायों को अपनाया जा सकता है। इससे धन-धान्य की वृद्धि के साथ तरक्की भी हासिल की जा सकती है।

नवरात्रि में भूलकर भी न करें ये 10 काम, नाराज हो सकती हैं देवी मां

1.चैत्र नवरात्रि में देवी दुर्गा का आशीर्वाद पाने के लिए पूजा में लाल रंग के पुष्पों का प्रयोग करें। पंडित रविकांत मिश्रा के अनुसार अगर नवरात्रि में देवी को कमल का फूल चढ़ाया जाए तो ज्यादा शुभ फल प्राप्त होंगे।

2.चूंकि मां लक्ष्मी को कमल का पुष्प बेहद प्रिय होता है। इसलिए नवरात्रि के किसी भी एक दिन उन्हें यह फूल चढ़ाने से घर में धन-धान्य की वृद्धि होगी।

3.रोजाना हम पूजा करते समय कई भूल कर बैठते हैं। जिसका हमें ज्ञान नहीं होता है। ऐसे में हमें पूर्ण फल नहीं प्राप्त होता है। ऐसे में नवरात्रि के दिन पूजा करने एवं दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से अब तक पूजन में हुई गलतियों का प्रायश्चित होता है।

4.नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना करते समय देवी मां के सामने एक पान, सुपारी और एक रुपए का सिक्का रखें। इससे आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी।

5.नवरात्रि के दिनों में घर के मुख्य दरवाजे पर स्वस्तिक का निशान बनाना शुभ माना जाता है। कहते हैं कि इससे घर में मौजूद नकारात्मकता दूर होती है। जिससे घर में रहने वालों की तरक्की होती है।

चैत्र नवरात्रि 2019 : इस बार घोड़े पर सवार होकर आएंगी मां शेरावाली, इस दिन से शुरू होंगे व्रत

6.चूंकि देवों में देव श्रीगणेश की पूजा सबसे पहले की जाती है। इसलिए प्रतिदिन देवी मां की पूजा से पहले गणेश भगवान का ध्यान करें। इससे मुसीबतों से बचाव होगा।

7.नवरात्रि पर कमल के फूल पर बैठी हुईं माता लक्ष्मी की तस्वीर की पूजा करना शुभ माना जाता है। इससे घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है।

8.आर्थिक दिक्कत को दूर करने के लिए नवरात्रि में माता को लाल रंग का कपड़ा और कौड़ी अर्पित करें। इससे घर में मां लक्ष्मी का वास होगा और आय के नए स्त्रोत बनेंगे।

9.चैत्र नवरात्रि पर केसर और कुूमकुम से तिलक करने और उसी सिंदूर को अपने माथे पर लगाने से सौभाग्य की प्राप्ति होगी।

10.देवी मां को लाल रंग की चुनरी ओढ़ाने से मां दुर्गा प्रसन्न होंगी। इससे आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी होंगी।