
पैसों की कमी को दूर करेगा देवी महालक्ष्मी का यह मंत्र, बस ऐसे करें इसका जाप
नई दिल्ली। भगवान विष्णु और पत्नी धन की देवी मां लक्ष्मी जिस भी व्यक्ति से खुश रहते हैं उसे धन, संपत्ति, वैभव और सुख के लिए कभी भी परेशान होने की जरूरत नहीं रहती है। पौराणिक कथाओं में बताया गया है कि माता लक्ष्मी समुद्र मंथन के दौरान प्रकट हुई थी। जो भी व्यक्ति उनकी पूजा करता है वह जल्दी ही धनवान बनता है। उस व्यक्ति के जीवन की परिस्थितियां हमेशा उसके अनुकूल रहती हैं जो देवी महालक्ष्मी के इस मंत्र का जाप कर लेता है।
1.इस मंत्र का जाप करने से पूर्व आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखने की आवश्यकता होती है जो आपको इस मंत्र के जाप का अधिक लाभ पहुँचाती है।
2.इस मंत्र का जाप करने के लिए आप अपनी सुविधा के अनुसार सप्ताह के किसी भी एक दिन का चयन कर सकते हैं जिस दिन विधिवत इसका जाप कर सकें।
3.इस मंत्र का जाप करते समय भगवान लक्ष्मी नारायण का ध्यान करते रहना चाहिए और मन की एकाग्रता को विशेष तौर पूजा में केन्द्रित रखना चाहिए।
4.मंत्र जाप करने से पूर्व भगवान को लाल रंग के गुलाब के फूल की माला अर्पण करने चाहिए लाल रंग के गुलाब का फूल का इस्तेमाल करना भगवान की पूजा में खास माना जाता है।
5.देवी लक्ष्मी के समक्ष देसी घी का दीपक जलाएं, सुगंधित धूप-दीप आदी जलाएं और 11 हल्दी की गांठ एवं 11 कौड़ियां अर्पण करें।
6.स्फटिक की माला से देवी महालक्ष्मी के बीज मंत्र "ॐ श्रीं नमः" का जाप करें और हमेशा उनसे कृपा बनाए रखने का आशीर्वाद माँगे।
7.इस मंत्र का जाप करने से आपको लगातार व्यवसाय और नौकरी में सफलता मिलेगी और जीवन की दरिद्रता का नाश होगा।
8.देवी लक्ष्मी के समक्ष रखी हल्दी की गांठ और कौड़ियों को घर में विभिन्न स्थानों पर ऐसी जगह रख दें जहां वह किसी की नज़रों में ना आए।
9.इसके अलावा आप हल्दी की गांठ एवं कौड़ियों को अपनी तिजोरी या पैसे रखने के स्थान पर भी रख सकते हैं जिससे देवी लक्ष्मी की कृपा हमेशा मिलती रहेगी।
10.अंत में देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु को खीर का भोग लगाएँ और प्रसाद स्वरूप स्वयं ग्रहण करें साथ ही छोटे बच्चों में भी बांट दें।
Published on:
13 Mar 2019 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allदस का दम
ट्रेंडिंग
